सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में आए दिन कुछ ना कुछ चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। वहीं अब इसकी जांच सीबीआई कर रही है। दरअसल, उनके सुसाइड वाले दिन उनके कमरे से सुसाइड नोट का नहीं मिलना चौंकाने वाला था। लेकिन सुशांत सिंह अपनी डायरी मेंटेन करके रखते थे। इस बात की जानकारी उनके के दोस्तों ने दी है कि वह हर बात अपनी डायरी में लिखा करते थे। ऐसे में उनके सुसाइड वाले दिन कोई सुसाइड नोट ना मिलना, किसी सबूत का ना छूट ना, अपनी परेशानी का जिक्र नहीं करना, थोड़ा अटपटा सा था। लेकिन अभी हाल ही में कुछ समय पहले सुशांत सिंह द्वारा लिखी हुई डायरी के कुछ मन्ने सामने आए थे।
इन डायरी के पन्नों को रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इन पन्नों में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह थी कि उनकी हैंडराइटिंग के द्वारा उनके डिप्रेशन का पता लगाया जा सका। सुशांत सिंह की हैंडराइटिंग के द्वारा यह पता लगाया गया कि क्या वह डिप्रेशन में थे या नहीं? आपको बता दें, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट आदर्श मिश्रा के पास सुशांत सिंह के कुल 15 पन्ने के नोट्स मिले। उन्होंने इन नोट्स की हैंडराइटिंग को एनालाइज किया और उनके डिप्रेशन में होने और ना होने का खुलासा किया। उनके मुताबिक सुशांत सिंह के पन्नों के एक-एक शब्द जांचने के बाद कई बड़े के खुलासे उन्होंने किए।
उन्होंने बताया कि सुशांत ने इन पन्नों में अपने भविष्य की लाइनिंग कर रखी थी। वह अपने फ्यूचर की प्लानिंग कर इन पन्नों में लिखा करते थे। उन्हें 2020 में क्या करना है उन्होंने इन पन्नों पर लिखा हुआ था। इन पन्नों के मुताबिक सुशांत सिंह को फ्यूचर को कैसे प्रोग्रेसिव बनाना है, कौन से लोग इंपॉर्टेंट है, कैसे लोगों से कनेक्शन बनाना है, किस तरह के लोगों से स्क्रिप्ट लिखवा नी है, यह सब बात सुशांत सिंह ने अपनी डायरी के पन्नों में लिखी हुई थी।
बताया गया है कि सुशांत सिंह की हैंडराइटिंग का एलाइनमेंट बहुत स्ट्रेट है। इससे पता लगाया जा सकता है कि वह कितने सिंपल और स्ट्रेटफारवर्ड थे। वही उन पर लगे डिप्रेशन के सभी दावे खोखले लगे। एक्सपर्ट के मुताबिक सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात उन्होंने खारिज कर दी है। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट और रिया चक्रवर्ती के बयान के मुताबिक सुशांत सिंह डिप्रेशन में थे। वही बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह की मौत के समय उनकी बहन ने भी यह बात मानी थी कि उनके भाई ने पिछले कुछ समय से डिप्रेशन की दवाई लेनी बंद कर दी थी।