मध्यप्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी, आगामी 24 घंटो के लिए जारी किया अलर्ट

Akanksha
Published on:
heavy rain alert

भोपालः मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। साथ ही मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बरसात के साथ, बिजली गिरने व चमकने की चेतावनी दी है। बता दे कि बीते 24 घंटों में राज्य के बिछिया, डिंडोरी में 13, अमरपुर में 9, देवसर, चन्नौदी, सोहागपुर, करंजिया, पुष्परागढ़ में 7, समनापुर, इटारसी, ब्योहारी, अमरकंटक में 6, बदरवास, जैतहरी, मेहगांव, उमरिया, अमरवाड़ा में 5, गोहपरू, बुढार, सौसर, पाली में 4 सेमी बरसात दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कई स्थानों में भारी वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे भी पड़ सकती है। साथ ही सागर, रीवा, ग्वालियर एवं चंबल संभगों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है।

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की। मौसम विभाग ने कहा कि इंदौर, उज्जैन, शहडोल संभागों के जिलों तथा हरदा, छिंदवाड़ा सिवनी एवं नरसिंहपुर जिलों में कहीं कहीं अति भारी बारिश की सम्भावना है। इसके साथ ही भोपाल, रीवा संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, बुरहानपुर, खण्डवा, धार, इंदौर, नीमच, मंदसौर जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने गिरने की संभावना जताई है।