महाकाल मंदिर परिसर में लगे चेतावनी बोर्ड, समिति ने श्रद्धालुओं के साथ हो रही ठगी लिए उठाया कदम

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन : हाल ही में, मंदिर प्रशासन को श्रद्धालुओं से प्रवेश शुल्क के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूलने की शिकायतें मिली हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए, मंदिर परिसर में बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें श्रद्धालुओं को चेतावनी दी गई है कि मंदिर में प्रवेश या दर्शन के लिए किसी भी प्रकार की राशि नहीं देनी चाहिए।

इस बारे में जानकारी देते हुए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि कुछ शातिर लोग बाबा महाकाल के नाम पर भोले भाले भक्तों को ठगने में लगे हुए हैं। कभी भस्म आरती तो कभी शयन आरती में दर्शन करवाने के नाम पर यह लोग दर्शनार्थियों से मोटी रकम वसूलते हैं। मंदिर में सिर्फ भस्म आरती के लिए 200 और अति शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपए की रसीद काटी जाती है, इसके अलावा कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाता है।

श्रद्धालु इस जानकारी से अवगत रहे, इसलिए मंदिर में कुछ बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। जिसके जरिए श्रद्धालुओं को इस बात के लिए जागरुक किया गया है कि वे मंदिर प्रवेश के लिए किसी भी व्यक्ति से संपर्क न करें और न ही कोई राशि किसी व्यक्ति को दर्शन या भस्म आरती लिए दें। भस्म आरती और शीघ्र दर्शन के लिए निर्धारित काउंटर पर जाकर भुगतान करें और रसीद प्राप्त करें।