वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न, मंत्री सिलावट ने कही ये बात

Share on:

दिनांक 15 मई 2021। मध्य प्रदेश शासन निर्देशानुसार कोविड महामारी के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से इंदौर के नगरीय क्षेत्र में वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया है, जिसमें शहर के समस्तस 85 वार्डो के जनप्रतिनिधिगण, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, सामाजिक संगठन, महिला स्वसहायता समूह के प्रतिनिधि सम्मिलित किये गये है, इसी क्रम में आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 व 05 के अंतर्गत आने वाले वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की रविन्द्र नाटय गृह में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, रमेश मैन्दोला, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपुरिया, डाॅ. निशांत खरे, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे, पूर्व सभापति अजयसिंह नरूका, पूर्व एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा, मुन्ना लाल यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गैरोठिया व बडी संख्या में वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

कोरोना संक्रमण से वार्ड, कालोनी के साथ ही शहर को आप बचा लो-मंत्री

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में कोराना संक्रमण के इस दौर में आपदा के समय आप सभी वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह समिति के सदस्य एक योद्धा की तरह कार्य करे। मान. मुख्यमंत्री जी प्रतिदिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये समीक्षा कर रहे है, और कोरोना रोकथाम के लिये जिला क्राइसिस मेनेजमेंट कमिटी की तर्ज पर वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह समितियों का गठन किया गया है, इसके लिये आप सभी बुथ लेवल पर अपने क्षेत्रो में आने वाली कालोनियो व बस्तीयो के नागरिको से लगातार संपर्क करे, संक्रमित मरीजो के साथ ही उनके परिवारजन को भी आवश्यक मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग करे। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि यह समय बहुत ही चुनौती भरा है इसके लिये आप सभी को मिलकर कार्य करना होगा और कोराना संक्रमण से वार्ड, कालोनी के साथ ही इंदौर शहर को बचाना होगा, इसके लिये आप सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये अब दो गज नही उससे ज्यादा की दूरी का पालन करे- सांसद

 

विधायक मेंदोला ने मुख्यमंत्री जी को सुझाव दिया था आश्रिता योजना का जिसे प्रदेश में लागू किया गया है

सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व में जब कोरोना फैला था तो नागरिको को 2 गज की दूरी का पालन करते हुए, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का अनुरोध किया गया था, किंतु अब जो कोरोना का सकं्रमण है वह बहुत ही घातक है, इसलिये कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये अब दो गज नही उससे ज्यादा की दूरी का पालन करना होगा। इसके लिये घर से बाहर निकलने के साथ ही हम सभी को घरो में भी मास्क लगाना आवश्यक है, साथ ही बुल लेवल पर टीम का गठन कर शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजना जैसे की आयुष्मान योजना, खाद्यान्न पर्ची व खाद्यान्न किराना सामग्री का वितरण, और जिस परिवार में माता-पिता नही रहे और ऐसे परिवार में शेष रहे बच्चो के आश्रय हेतु भी शासन ने आश्रित योजना को प्रारम्भ किया है। इस अवसर पर सासंद श्री लालवानी ने कहा कि कोरोना अज्ञात शत्रु है, इसे रोकने के लिये हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा, उन्होने कहा कि आप सभी वार्ड स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रो का भ्रमण कर कोरोना संक्रमित परिवारो को आवश्यक मेडिकल सुविधा व उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर तक पहुचाये। सांसद श्री स्वामी ने कहा कि कोरोनावायरस कई परिवारों में माता पिता की मृत्यु हो गई है ऐसे परिवार में शेष रहे बच्चों के आश्रित योजना का सुझाव विधायक मेंदोला जी द्वारा दिया गया था जिसे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरे प्रदेश में लागू किया गया है।

कोरोना गाइड लाईन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करे- श्री हार्डिया

विधायक महेन्द्र हार्डिया ने इस अवसर पर कहा कि जिला प्रशासन की तर्ज पर ही वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूहो का गठन किया गया है, इस हेतु वार्ड स्तरीय समिति द्वारा अपने वार्ड/क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु कार्य करना आवश्यक है। इसके साथ ही अपने-अपने वार्ड/बुथ क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे करे और जो कोरोना संक्रमित है उसे आवश्यक उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर व अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग करे। इसके साथ ही सर्वे के दौरान सभी को कोरोना गाइड लाईन का सख्ती से पालन करना भी सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। साथ ही आप अपने क्षेत्र व बुथ में रहने वाले डाॅक्टर, अन्य समाज सेवियों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये कार्य करे।

यह सेवा का कार्य है, जो आपको मिला है इसलिये आप सभी मिलकर यह कार्य करे- श्री मैन्दोला

विधायक रमेश मेन्दोला ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी का कोरोना संक्रमण के रोकथाम का अनुभव रहा है, हम सभी वार्ड स्तरीय संकट समिति के सदस्य किस प्रकार से सेवा कर सकते है, क्यांेकि भगवान ने हमें यह मौका दिया है। मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा शहर के जरूरतमंदो के लिये निःशुल्क ईलाज के लिये आयुष्मान योजना व निःशुल्क किराना सामग्री वितरण हेतु पात्रता पर्ची के माध्यम से किया जा रहा है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो को मिले इस हेतु हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा, इस कार्य के दौरान हमें सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करना भी जरूरी है। इसके लिये आप सभी घर- घर जाकर सर्वे करे और जो इस योजना का पात्र हितग्राही है उसे इस योजना की जानकारी दे और लाभ प्रापत कराने में सहयोग करे, साथ ही संक्रमित परिवार व सदस्यो को चिंहाकित कर आवश्यक उपचार के लिये उसे होम आइसोलेशन के साथ ही अस्पताल में उपचार कराने में सहयोग करे। उन्होने कहा कि कारोना से संकं्रमितो के लिये जरूरी है कि वह समय पर ईलाज कराये, समय पर ईलाज होने से संक्रमण से मुत्र्य का खतरा नही रहता है। इसलिये आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार माॅनिटरिंग करे, कोरोना संक्रमण से लोगो को बचाए, यह सेवा का मौका है जो आपको मिला है।

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये माईक्रो लेवल की माॅनिटरिंग करे-कलेक्टर

कलेक्टर मनीष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये आवश्यक है कि संभावित कोरोना मरीजो को परिवार के अन्य सदस्यो से अलग करे और उसके उपचार हेतु अस्पताल व कोविड केयर सेंटर तक पहुंचाने में आप सभी सहयोग करे। इसके साथ ही कोरोना संक्रमा के रोकथाम हेतु माईक्रो लेवल की माॅनिटरिंग करे, जैसा की महू गांव के गांवो में की जा रही है, वहां पर संक्रमण के रोकथाम हेतु संक्रमित घरो का सर्वे कर लगातार परिवार के सदस्यो से चर्चा करते हुए, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्यो को संबोधित करते हुए, कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आप सभी अपने आवंटित वार्ड/क्षेत्र/बस्ती व कालोनी में सर्वे करे और जहां पर आवश्यकता है वहां पर कंटेटमेंट एरिया बनाया जावे, जहां भी खतरा लगे वहां पर आवश्यक निर्णय से अवगत कराये जिला व पुलिस प्रशासन आपका सहयोग करेगी। इसके साथ ही अपने क्षेत्र के सदस्यो के साथ बैठक ले और संक्रमण को रोकने के लिये सुझाव दे। आप सभी स्थानीय लेवल पर निर्णय ले सकते है, इसके लिये आप अपने क्षेत्रीय एसडीएम, थाना, झोनल अधिकारियो के साथ मिलकर कार्य करे।

जनता स्वशासन के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना सुनिश्चित करे- श्री रणदीवे

भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे ने कहा कि आपके वार्ड/क्षेत्र के ऐसे संक्रमित परिवार व सदस्येा को संबल दे और मेडिकल सुविधा के साथ ही अन्य सहयोग भी आप उन्हे दे। साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये जनता स्वशासन का पालन करे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी सुनिश्चित करे, जिससे की कोरोना संक्रमण की चैन को तोडा जा सके एवं संक्रमितो को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होने कहा कि आपके क्षेत्र में स्थित किराना दुकानो से समन्वय कर, रहवासियो को किराना सामग्री उपलब्ध कराये ताकि अनावश्यक एक ही परिवार के सदस्य किराना सामग्री के लिये अलग-अलग किराना दुकानो पर ना जाये।

 

स्थानीय स्तर की समस्या का हल आप ही कर सकते है- डाॅ. खरे

डाॅ. निशांत खरे ने इस अवसर पर कहा कि विगत वर्ष कोरोना संक्रमण का दौर आप सभी ने देखा है उसमे हुई गलतियों को सुधार का हमे मौका भी मिला है, क्योकि पहली बार कोई गलती होती है तो उसे गलती कहते है, दूसरी बार कोई गलती हो तो उसे मुर्खता कहते है, किंतु तीसरी बार गलती होना पाप है। इसलिये हमे कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये स्थानीय स्तर पर कार्य करना होगा जिसे की स्थानीय समस्या का हल स्थानीय स्तर पर ही किया जा सके। वर्तमान में कोराना का संकट टला नही है, इसको रोकने के लिये जनता कफ्र्यु का कडाई से पालन किया जाना आवश्यक है।

किसी भी प्रकार का समारोह व शादी समारोह ना करे- पूर्व नेता प्रतिपक्ष

इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम ने कहा कि शहर में फैले कोरोना संक्रमण की चैन तोडना आवश्यक है, इसके लिये हमंे किसी भी प्रकार का समारोह, खासकर शादी समारोह जैसे आयोजन ना किये जावे। जनता कफ्र्यु का कडाई से पालन किया जाना आवश्यक है, इसके लिये सभी सदस्य अपने-अपने वार्ड/ क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे करे और संक्रमितो का चिंहाकन करे। साथ ही शासन के निर्देशानुसार किराना सामग्री वितरा कार्य में भी सावधानी बरती जावे। इस कार्य में आप सभी सहयोग करे।

अपर आयुक्त अभय राजनगांव द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव की विस्तार से जानकारी दी गई, जो कि निम्नानुसार है

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव

वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह का गठन

 कोविड-19 महामारी संक्रमण की द्वितीय लहर में संक्रमण अपेक्षाकृत घातक साबित हो रहा है। संक्रमण को रोकने की दृष्टि से राज्य सरकार स्तर एवं जिला स्तर पर अनेक आवश्यक कदम तत्परता से उठाये गये है।

 माननीय मुख्यमंत्रीजी की मंश है कि, इस महामारी के संक्रमण को रोकने में निचले स्तर ब्लाक, वार्ड, ग्राम स्तर पर जन सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित की जावें। इसी क्रम में राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर निगम, इन्दौर के प्रत्येक वार्ड के लिए ‘‘ वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह‘‘ का गठन किया गया है।

 वार्ड समितियों में समन्वय हेतु निगम के अधिकारी/कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह से अपेक्षा

 वार्ड में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु स्थानीय परिस्थति के अनुरुप रणनीति बनाना एवं उसका क्रियान्वयन करना।

 कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपातस्थिति के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रियान्वयन में स्थानीय प्रशासन को सहयोग एवं समन्वय प्रदान करना।

 महामारी की रोकथाम के लिए वार्ड में सामाजिक सहभागिता को बढावा देने के प्रयास करना।

 महामारी की रोकथाम के लिए वार्ड में स्थित स्वयं सेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त करना।

 माह में कम से कम एक बैठक आयोजित कर वार्ड में कोरोना संक्रमण स्थिति की समीक्षा करना।

 वार्ड के नागरिकों को कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करने हेतु प्रेरित करना।

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक झोन में दो-दो कोविड सहायता केन्द्र स्थापित किये गये है। वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह अपने वार्ड के काॅलोनी/मोहल्ले में कोरोना के लक्षण पाये जाने वाले परिवारों/नागरिकों को इन कोविड सहायता केन्द्रों पर प्राथमिक उपचार हेतु भेजने हेतु प्रेरित करेंगे, ताकि यथा समय इन्हे दवाईयाँ एवं उनकी टेस्टिंग करायी जा सकें।

 वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह अपने वार्ड में कोरोना संक्रमण रोकने, कोविड बचाव संबंधी आवश्यक बातों के बारे में वार्ड के नागरिकों में जनजागृति लाने सहित स्थानीय आवश्यक अन्य कार्य कर सकेंगे।

 वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह सारे वार्ड के नागरिकों को विश्वास में लेकर अपने वार्ड को कोरोना मुक्त वार्ड बनाने का प्रयास भी करेंगे।

 सभी वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह से सहयोग की अपेक्षा।