अफगानिस्तान के पंजशीर में जंग जारी, विद्रोही गुट ने ढेर किए 600 तालिबानी

Share on:

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उत्तर में स्थित पंजशीर घाटी में विद्रोही गुट और तालिबान के बीच जंग लगातार जारी है. वहीं, हाल ही में विद्रोही गुट ने दावा किया है कि उसने करीब 600 तालिबान के लड़ाके को मार गिराए. इसके अलावा करीब 1000 लड़ाकों को पकड़ लिया गया है. इनमें से कइयों ने सरेंडेर कर दिए.

ख़बरों के मुताबिक ये दावा विरोधी गुट के प्रवक्ता फहीम दशती ने ट्वीट के जरिए किया. बता दें कि पिछले कई दिनों से यहां लड़ाई चल रही है. शनिवार को तालिबान ने इस इलाके पर कब्जे का दावा किया था. लेकिन बाद में पंजशीर के लड़ाकों के एक नेता अमरुल्ला सालेह ने उस दावे को खारिज कर दिया.

पंजशीर एक मात्र इलाका है जहां तालिबान ने अभी तक कब्जा नहीं किया है. पंजशीर के लड़ाकों का नेतृत्व पूर्व अफगान गुरिल्ला कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद और कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह कर रहे हैं. साल 1996 से लेकर 2001 के बीच जब तालिबान का अफगानिस्तान में राज था उस वक्त भी इस घाटी पर वो कब्जा नहीं कर सका था.