पंजशीर में तालिबान और नॉर्दन अलायंस के बीच जांग जारी, तालिबानियों ने उड़ाया पुल

Mohit
Published on:

काबुल: अमेरिकी सेना की वापसी के बाद सिर्फ पंजशीर घाटी को छोड़कर पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है. पंजशीर को कब्जाने के लिए सोमवार से तालिबान और नॉर्दन अलायंस के बीच जंग चल रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के लड़ाकों ने मंगलवार रात को भी पंजशीर इलाके में घुसपैठ की कोशिश की. तालिबान ने एक पुल उड़ाकर नॉर्दन अलायंस के लड़ाकों के बचकर निकलने का रास्ता बंद करने की भी कोशिश की है.

वहीं, सोमवार को हुई मुठभेड़ में नॉर्दन अलांयस ने तालिबान के 8 लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है. वहीं, इस दौरान नॉर्दन अलायंस के भी 2 लड़ाके मारे गए हैं.

स्थानीय पत्रकार नातिक मालिकज़ादा ने पंजशीर में जंग को लेकर ट्वीट किए हैं. उनके मुताबिक, अफगानिस्तान के पंजशीर के एंट्रेंस पर गुलबहार इलाके में तालिबान लड़ाकों और नॉर्दर्न अलायंस के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हुई है. तालिबान ने यहां एक पुल उड़ा दिया है. ये पुल गुलबहार को पंजशीर से जोड़ता था. इसके अलावा नॉर्दन अलायंस के कई लड़ाकों को पकड़ा गया है.