वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर के पास मकान का छज्जा गिरा, अब तक पांच की मौत

Deepak Meena
Published on:

विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर जहां से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार होने वाली बारिश से एक 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई, जिसकी वजह से 11 लोग मलबे में दब गए। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं सूचना मिलने के बाद फोरम बचाव दल हादसे वाली जगह पर पहुंच गया है हादसे में घायल हुए अच्छे लोगों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया है। इतना ही नहीं मलवे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए जेसीबी मशीन को बुलवाया गया है। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दुसायत मोहल्ले के पास एक पुराना तीन मंजिला मकान था।

मकान का ऊपरी हिस्सा अचानक से गिर पड़ा, जिससे 11 लोग मलबे में दब गए। पास में ही पुलिस थाना और चौकी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई। उन्होंने आगे बताया कि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है, हालांकि उन्होंने अपने बयान में कितने लोगों की मौत हुई है इसकी पुष्टि नहीं की है।