MP की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होगीं 10 जुलाई को वोटिंग, शिवराज बुधनी से तो सिंधिया राज्यसभा से देंगे इस्तीफा

Share on:

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। यहां 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी। अमरवाड़ा सीट कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे से खाली हुई है।

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद दोनों नेता 18 जून तक अपने मौजूदा पदों से इस्तीफा दे देंगे। शिवराज सिंह बुधनी के विधायक हैं। सिंधिया राज्यसभा सदस्य हैं। नियमों के मुताबिक, एक नेता, सांसद या विधायक एक ही पद पर रह सकते हैं। रिजल्ट आने के 14 दिन के अंदर इस्तीफा देना होगा। हालांकि, इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा बाद में की जाएगी।

चुनाव आयोग ने सोमवार को देशभर की कुल 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। इसमें अमरवाड़ा भी शामिल है. तारीख की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता केवल अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लागू होगी। छिंदवाड़ा की बाकी विधानसभाओं पर आचार संहिता का कोई असर नहीं होगा।