Mp Upchunav Live: एमपी में 10 बजे तक 11% से अधिक मतदान, सिंधिया ने ग्वालियर में डाला वोट

Ayushi
Updated on:

मध्यप्रदेश में आने वाले समय में शिव का राज रहेगा या शिवराज चले जाएंगे ये तो मतदान से ही पता चल पाएगा। इसका फैसला राज्य के 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान से सामने आएगा। एमपी में सुबह से ही मतदान जारी है। वहीं मतदाताओं की कतार भी सुबह से ही देखने को मिल रही है। कोरोना को देखते हुए उपचुनाव में मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं अर्धसैनिक बलों की 48 कंपनियां उपचुनाव के दौरान तैनात की गई है। साथ ही एसएएफ की 30 कंपनियों को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए लगाया गया है। राज्य में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा।

Live: सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आज यानी मंगलवार को मतदान के शुरूआती दो घंटों के दौरान 15.30 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने ने बताते हुए कहा कि सांवेर क्षेत्र के 380 केंद्रों में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सांवेर सीट पर कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 2.70 लाख मतदाताओं के हाथ में है।

वोटिंग के बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ पहुंचे भैरव मंदिर, पूजा-अर्चना की

एमपी उपचुनाव में कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में शामिल हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। उन्होंने कहा जनता का समर्थन बीजेपी के साथ है।

एमपी विधानसभा की 28 पर वोटिंग के चलते सीएम शिवराज ने अपने आवास पर पूजा की।

https://twitter.com/i/status/1323484481638952962

शिवराज सरकार में मंत्री और सुमावली सीट से उम्मीदवार एंदल सिंह कंसाना ने डाला वोट।

सुवासरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने डाला वोट। केंद्र क्रमांक 275 गुराडिया प्रताप गांव में किया मतदान।

डबरा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी ने बूथ नंबर 219 पर अपना वोट डाला है।

मुरैना में पोलिंग एजेंट से मिलकर आ रहे दो लोगों पर हमला-फायरिंग। मामला मुरैना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बरोदा विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवारयोगेश्वर दत्त ने भैंसवाल कलां में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उनका कहना है इस बार लोग विकास के लिए वोट करेंगे।

ग्वालियर के डबरा में 45 मिनट तक EVM बंद रहने से देर से शुरू हुआ मतदान, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल, बोले- EVM में चिप है, हैक हो सकते हैं.

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इनमे शामिल है ग्वालियर-चंबल इलाके की 16 सीटें हैं. इनमें मुरैना, मेहगांव, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, डबरा, बमोरी, अशोक नगर, अम्बाह, पोहारी,भांडेर, सुमावली, करेरा, मुंगावली, गोहद, दिमनी और जौरा। वहीं, मालवा-निमाड़ क्षेत्र की सुवासरा, मान्धाता, सांवेरस आगर, बदनावर, हाटपिपल्या और नेपानगर सीट है। इसके अलावा सांची, मलहरा, अनूपपुर, ब्यावरा और सुरखी सीट है।