कांग्रेस को वोट देने का मतलब है पाकिस्तान को समर्थन करना : कैलाश विजयवर्गीय

Deepak Meena
Published on:

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने तैयारी शुरू कर ली है और आए दिन कई बड़े ऐलान किया जा रहे हैं। इस बार मध्य प्रदेश में होने वाला चुनाव किस लिए भी काफी ज्यादा चर्चाओं में है। क्योंकि इस बार केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।

ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के लिए आम आदमी पार्टी एक बड़ा फैक्टर बन सकती है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार प्रदेश की जनता को अपनी और आकर्षित करने के लिए कई बड़े ऐलान किया जा रहे हैं। इतना ही नहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है कई नेता पार्टी छोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं।

लेकिन इन सब के बीच कुछ बड़े नेताओं द्वारा ऐसी बातें भी कहीं जा रही है, जिससे प्रदेश की राजनीति में खलबली पैदा हो रही है। हाल ही में इंदौर विधानसभा एक से प्रत्याशी बनाए गए कैलाश विजयवर्गी द्वारा कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया गया है, जिसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है।

बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय ने एक सभा में कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है पाकिस्तान का समर्थन करना। उनके द्वारा दिए गए बयान की काफी चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि कांग्रेस केवल वोट की राजनीति करती है और राम नाम शब्द का उपयोग दिखावट के लिए करती है।

आगे उन्होंने कहा कि, हम राम नाम बोलकर पैदा हुए राम नाम बोलकर ही मरेंगे। हम नौटंकी वाले लोग नहीं हैं कि कभी जनेऊ पहन लिया तो कभी टोपी पहन ली। हम राम के पट्ठे हैं। दुपट्टा डाल के चलते हैं, कोई डुप्लिकेट रोल नहीं है अपना। वे यही नहीं रुके उन्होंने पुराने इतिहास को भी सबके सामने रखा और कहा कि किस तरह से पहले मंदिर तोड़े जाते थे, लेकिन बीजेपी के शासन में मंदिरों को बनाया जा रहा है।