पाकिस्तान में ‘आम चुनाव’ के लिए वोटिंग जारी..कल आएगें नतीजे, जानिए भारत के लिहाज से क्यों है अहम

Share on:

पाकिस्तान में 8 जनवरी यानी गुरूवार को आम चुनाव है। मतदान सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो चुका है। हालांकि मतदान संसद के लिए है ।लेकिन विशेषज्ञों की माने तो पहले से फिक्स हैं । चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है, क्योंकि इसे सेना का समर्थन प्राप्त है। चुनाव को लेकर देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

आपको बता दें देशभर के कुल 12,85,85,760 मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे। वही सुरक्षा के हिसाब से आम चुनाव के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मतदान पूरा होने के तत्काल बाद वोटों की गिनती प्रारंभ हो जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। बता दें इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उन्हे अयोग्या घोषित कर दिया है।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 336 सीटें हैं, जिनमें से 266 उम्मीदवार प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से चुने जाते हैं और 70 सीटें रिजर्व हैं। इन सीटों में से 60 सीटें महिलाओं के लिए और 10 गैर-मुसलमानों के लिए हैं और उन्हें विधानसभा में प्रत्येक पार्टी की ताकत के अनुसार आवंटित किया जाता है।

नवाज शरीफ कई बार जेल भी गए हैं। शरीफ ने कहा है कि अगर भारत जम्मू.कश्मीर में फिर से धारा 370 लागू कर देगा तो वे शांति बनाए रखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की भी वकालत की है। नवाज शरीफ पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और जेल जाने से बचने के लिए वे इंग्लैंड में निर्वासित जीवन जी रहे थे। चुनाव के समय 4 साल बाद वे देश वापस लौट आए हैं।