भाजपा वाले शहर के तीन विधानसभाओं में कम हुए वोटर्स, 4 अक्टूबर को फाइनल होंगी सूची

Share on:

विपिन नीमा 

इंदौर । इसी साल होने वाले विधानसभा चुुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी तरह से चुनावी मैदान संभालते ही मतदाताओं से सम्पर्क साधना भी प्रारंभ कर दिया है। राजनैतिक दलों के साथ चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक 2018 से 2023 के बीच इंदौर जिले के महू सहित 6 विधानसभा क्षेत्रो मे मतदाता बढे है । मतदाता सूची के मुताबिक सबसे चौकाने वाली बात यह है की भाजपा वाली शहर की तीन महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रो मे मतदाता कम हुए है, जो भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चिंता का विषय है।

विगत पांच साल के दौरान जिले में 147148 वोटर बढ गए है। 2018 में कुल वोटर 2452297 थे जबकि इस बार 8 जून 2023 तक तैयार की गईं सूची मे कुल मतदाताओ की संख्या 2599445 है। हालांकि मतदाता सूची अभी एक बार और अपडेट होगी। मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का अभियान अगस्त से शुरू होगा, जबकि मतदाता
सूची का अंतिम प्रकाशन चार अक्टूबर को होगा।

अयोध्या कही जाने वाली चार नंबर मे 20 हजार वोटर कम हुए

इंदौर शहर के तीन विधानसभा क्षेत्रों 2,3, 4, में मतदाताओं की संख्या कम हुई है जबकि शेष विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। वोटर्स कम होना भाजपा के लिए चिंता का विषय है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 मे 21 हजार तथा इंदौर 5 मे 31 हजार मतदाता बढे है। देपालपुर, महू , राउ और सांवेर मे भी बढ़ी संख्या मे मतदाता बढे है। शहर की अयोध्या कही जाने वाली चार नंबर विधानसभा 4 मे लगभगा 20 हजार वोटर कम हुए है। चार नंबर विधानसभा सीट 33 साल से बीजेपी के पास है, लेकिन इस बार इस सीट पर बीजेपी के अंदरूनी खींचतान दिखाई दे रही है ।

नए मतदाताओं के आवेदन 31 अगस्त तक लिए जाएंगे

बताया गया कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
▪️इसके साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 साल की उम्र पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जाएंगे।
▪️4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

2018 की मतदाता सूची

– देपालपुर – 220576
– इंदौर – 1 – 324822
– इंदौर -2 – 338203
– इंदौर – 3 – 191601
– इंदौर – 4 – 251685
– इंदौर – 5 – 356859
– महू – 240299
– राऊ – 286133
– सांवेर – 242119

कुल वोटर – 2452297

2023 की
मतदाता सूची
(8 जून 2023 तक)

– देपालपुर – 251928
– इंदौर -1 – 345988
– इंदौर – 2 – 332899
– इंदौर – 3 – 180813
– इंदौर – 4 – 231715
– इंदौर – 5 – 388226
– महू – 258195
– राऊ – 326460
– सांवेर – 283221

कुल वोटर्स – 2599445

5 साल के भीतर हर
विधानसभा मे घटे
बढे मतदाता

– देपालपुर – 31352 वोटर बढ़े
– इंदौर – 1 – 21166 वोटर बढ़े
– इंदौर – 2 – 5304 वोटर कम हुए
– इंदौर 3 – 10788 वोटर कम हुए
– इंदौर 4 – 19970 वोटर कम हुए
– इंदौर 5 – 31367 वोटर बढ़े
– महू – 17896 वोटर बढ़े
– राऊ – 40327 वोटर बढ़े
– सांवेर – 41102 वोटर बढ़े

वोटर बढे – 183210  वोटर कम हुए – 36062

कुल वोटर बढ़े – 147148