इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव हेतु मतदाता सूची अवलोकनार्थ उपलब्ध

Share on:

इंदौर। इंदौर अभिभाषक संघ के आगामी निर्वाचन 21 सितम्बर को होने जा रहे हैं। जिसके लिये राज्य अधिवक्ता परिषद म.प्र.से फोटो युक्त मतदाता सूची अभिभाषक संघ को बीते 25 अगस्त को ही मिल गई थी। वहीं बता दें कि, संघ की तदर्थ समिति ने लगातार प्रयास कर दिवंगत सदस्यों के नाम, जो इन्दौर अभिभाषक संघ के सदस्य नहीं हैं उनके नाम, तथा जिनको संघ की सदस्यता लिये 6 माह की अवधि पूर्ण नहीं हुई है उनके नाम कम कर दियें हैं। वहीं अब अस्थाई सनद‌ के आधार पर बड़ी संख्या में संघ के अस्थाई सदस्य बने अभिभाषकों को स्थाई सदस्य बनाने की प्रक्रिया जारी है। अवकाश के दिन भी आवेदन स्वीकार कर स्वीकृत किये गये है।

Also Read: इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव हेतु मतदाता सूची अवलोकनार्थ उपलब्ध

वहीं अब सभी पात्र सदस्य मतदान में भाग ले सके इस लिये वाट्स एप और मोबाईल के जरिये भी अस्थाई सदस्यों को सूचित किया जा रहा है। जिसके बाद फिर अनेकों सदस्यों ने अभी तक B.C.I की परीक्षा पास करने का रिज़ल्ट/स्थाई सनद के साथ संघ में आवेदन किया नही है। अस्थाई सदस्यों की स्थाई सदस्यता प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है। आपको बता दें कि, मतदात सूची संघ सदस्यों के अवलोकनार्थ 1 – 2 सितम्बर 2021 को समय पर कार्यालय में रखी जाएगी।

आपत्ति का निराकरण कर सूची अंतिम रुप से हस्ताक्षर कर निर्वाचन अधिकारी को सौप दी जावेगी। फिर कोई नाम जुड़ा/कटेगा नहीं। अभिभाषक संघ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अधिकार नहीं है। यह अधिकार राज्य अधिवक्ता परिषद को ही है। संघ केवल दिवंगत और अपात्र सदस्यो के नाम खाते अनुसार कम कर रहा है। अंतिम रुप से मतदाता सूची शीघ्र ही जारी की जा रही है।