इंदौर (Indore News) : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु तथा निर्वाचन संबंधी कार्य में आसानी के लिए वोटर हेल्पलाईन एप्प तैयार कर जारी किया गया है। वोटर हेल्पलाईन एप्प मतदाताओं के लिए फार्म जमा करने, उनकी डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण खोजने और सबसे महत्वपूर्ण चुनाव के समय परिणाम देखने के लिये व्यापक एप्प है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वोटर हेल्पलाईन एप्प भारत के चुनाव आयोग का सबसे महत्वपूर्ण मोबाईल एप्प है। जिसके द्वारा क्यूआर कोड के जरिये मतदान केन्द्रों की तलाशी काफी आसान और तेज हो गई है। फोटो मतदाता पर्ची में क्यूआर कोड होता है जिसे मतदान अधिकारियों द्वारा केन्द्र में स्कैन किया जाता है। अब मतदाता अपनी डिजिटल फोटो पर्ची वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप्प से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची को भौतिक फोटो मतदाता पर्ची के बजाय मतदान केन्द्र पर प्रदर्शित किया जा सकेगा। अतः प्रत्येक नागरिक/मतदाता से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने मोबाईल पर वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड कर आयोग द्वारा जारी की गई उपयोगी एप्प का लाभ लेवें।