वोडाफोन आइडिया बना VI, नए ब्रांड के साथ महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। वोडाफोन और आइडिया के मर्च होने के बाद अब वोडाफोन आइडिया ने आज अपनी रिब्रांडिंग की घोषणा की है। कंपनी ने ब्रांड का नाम बदलकर VI नाम दिया है। इसमें V वोडाफोन और I आइडिया के लिए है।

अपनी नई ब्रांड का ऐलान करते हुए कंपनी ने कहा कि इन दो ब्रांड का विलय दुनिया का अब तक सबसे बड़ा टेलीकॉम इंट्रीग्रेशन है। इसके साथ ही कंपनी ने अब टैरिफ में भी बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। बता दें कि अब इस कंपनी के मालिक आदित्य बिड़ला ग्रुप है।

2018 में कंपनियों ने आपस में विलय कर दिया था और वोडाफोन आइडिया नाम से कंपनी अस्तित्व में आई थी। इस दौरान कंपनी के सीईओ रविन्दर टक्कर ने कहा कि वोडाफोन आइडिया का विलय दो साल पहले हुआ था। हम तबसे ही हमारे नए लोगो और प्रोसेस के एकीकरण की दिशा में काम कर रहे थे। जो कि अब पूरा हुआ है। आज टप ब्रांड को पेश करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है।

कंपनी के सीईओ ने कहा कि यह अहम कदम है। इसका साथ ही एकीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसी के साथ कंपनी के सीईओ ने इस बात का भी संकेत दे दिया है कि रिचार्ज प्लान अब और महंगे हो सकते हैं।

रविन्दर ने कहा कि कंपनी पहले कदम के तौर पर टैरिफ में बढ़ोतरी के लिए तैयार है। नए टैरिफ से कंपनी को एआरपीयू सुधारने में मदद मिलेगी। यह अभी 114 रुपये है जबकि एयरटेल और जियो का एपीआरयू क्रमशः 157 रुपये और 140 रुपये हैं।