Vivo Y100 और Vivo Y100A 5G की कीमत में आयी भारी गिरावट, खरीदने का हैं शानदार मौका

bhawna_ghamasan
Published on:

 

अगर आप भी मिडरेंज सेगमेंट में नया विवो स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हैं। जी हां, कंपनी ने अपने दो हैंडसेट वीवो Y100 और वीवो y100A की कीमत में कटौती कर दी है। आपको बता दें, Vivo Y100 को फरवरी में और Vivo Y100A को इस साल अप्रैल में लांच किया गया था। दोनों ही डिवाइस कीमत में लगभग हजार रुपए की कटौती की गई है।

 

Vivo Y100: un gama media camaleónico con buenas especificaciones

कीमत में 1000 की कटौती के बाद अब वीवो Y100 की नई कीमत ₹23,999 है। इस कीमत में कस्टमर को 8GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वही Vivo Y100A की कीमत की बात की जाए तो यह 25 हजार 999 में खरीदा जा सकता हैं। इस डिवाइस में कस्टमर को 8 जीबी रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

 

अब बात करते हैं इसके धमाकेदार ऑफर्स की। इन स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अगर आप येस बैंक,आईसीआईसीआई,एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कम से कम ₹2000 तक का कैशबैक भी मिलेगा। यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट, अमेज़न, और कंपनी की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध हैं आप इन साइट्स से भी खरीद सकते हैं।

 

Vivo Y100 with 6.38-inch 90Hz AMOLED display, Dimensity 900 launched in ...

बात करते हैं दोनों ही मोबाइल के फीचर्स के बारे में तो हम आपको बता देते हैं। वीवो Y100 में 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है।वही बात की जाए Vivo Y100A में स्नैपड्रेगन 665 का इस्तेमाल किया गया है। दोनों ही मोबाइल फोन कलर चेंजिंग ग्लास बैक पैनल के साथ आते हैं और दोनों ही मोबाइल में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 44 फ़्लैशचार्ज सपोर्ट ,और एमोलेड डिस्प्ले समेत कई अन्य फीचर्स भी दिए हुए हैं।