सैंडलवुड ड्रग केस के चलते विवेक ओबेरॉय की वाइफ को क्राइम ब्रांच का नोटिस

Ayushi
Published on:

सैंडलवुड ड्रग केस के चलते अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सिटी क्राइम ब्रांच ने इस केस के चलते विवेक ओबेरॉय की वाइफ को नोटिस भेजा है। इससे पहले भी कुछ ड्रग्स पेडलर्स भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को गिरफ्तार किया गया है।

https://www.instagram.com/p/CEoyH7aHHHe/

बता दे, इन सबके अलावा कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा पर भी ड्रग्स सप्लाई के आरोप लगाए गए है। कहा जा रहा है की ये कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर्स और एक्टर्स को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करते थे। वहीं अब सिटी क्राइम ब्रांच बेंगलुरु ने विवेक ओबेरॉय की वाइफ प्रियंका अल्वा ओबेरॉय को भी नोटिस भेजा है।

https://www.instagram.com/p/CEZkiohnS3O/

इससे पहले पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी भी की थी। ये छापेमारी उनके ब्रदर इन लॉ के मामले में की गई थी। ये छापेमारी करीब 2.5 घंटों तक चली। इस छापेमारी को लेकर एक पुलिस ऑफिसर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि विवेक ओबेरॉय आदित्य अल्वा के रिश्तेदार है , और आदित्य अल्वा फरार चल रहे है। हमे जानकारी मिली थी की वो इस वक़्त यहाँ पर छुपा हुआ है। तो हम तलाशी लेना चाहते थे। इसके लिए हमने वॉरेंट लिया हमारी क्राइम ब्रांच की टीम बेंगलुरु से मुंबई में उनके घर गई।