Indore News : शहर के सुनकारों को लगातार उम्दा संगीत की सौगात देने के लिए संस्था अभिरुचि के संस्थापक अध्यक्ष विवेक गौड़ को इंटरनेशनल गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। एक होटल में आयोजित भव्य समारोह में जाने-माने कद्दावर फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने गौड़ को सम्मानित करते हुए कहा कि एक फिल्म बनाने में जो योगदान प्रोड्यूसर का होता है, वही महत्व संगीत के कार्यक्रमों के आयोजन में आयोजक व प्रायोजक संस्थाओं का होता है।
इस लिहाज से गौड़ शहर के सुधि श्रोताओं के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे हैं और उनके इस योगदान के लिए उन्हें निश्चित रूप से सम्मानित किया जाना चाहिए।]
स्वच्छता की तरह संगीत में भी नंबर वन
विजय कुशवाह और आकाँक्षा सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गौड़ ने बताया कि संस्था अभिरुचि के माध्यम से वो अब तक 90 से अधिक आला दर्जे के संगीत कार्यक्रमों के आयोजन करा चुके हैं। जिसके लिए उन्हें शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। आप लोगों के द्वारा की जा रही हौसलाअफ्जाई के बाद मैं वादा करता हूँ कि सुरीले संगीत की ये दावत अभिरुचि संस्था के माध्यम से आगे भी जारी रहेगी।
हम स्वच्छता की तरह संगीत के क्षेत्र में भी इंदौर को नंबर वन बनाएंगे क्योंकि ये स्वर कोकिला लताजी की जन्मस्थली और महान गायक किशोर दा की पसंदीदा नगरी है। जाल सभागार में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में अभिषेक गावड़े, मंजीत सिंह खालसा, राजेश शर्मा, असीता शर्मा, विनीत शुक्ला, प्रकाश गुप्ता आदि के द्वारा संचालित करीब एक दर्जन संगीत संस्थाओं ने भी गौड़ का सम्मान किया।