नरेडको के मध्यप्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष विवेक दम्मानी, सचिव सतनारायण मंत्री बने

Mohit
Updated on:

नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नरेडको) के मध्यप्रदेश में 9वें नेशनल चैप्टर के उद्घाटन अवसर पर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.निरंजन हीरानंदानी ने मध्यप्रदेश चैप्टर के नव निर्वाचित अध्यक्ष विवेक दम्मानी एवं सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी।

उन्होंने नरेडको परिवार में शामिल होने पर सभी का स्वागत किया। देश के रियल एस्टेट सेक्टर में नरेडको ने उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ.हीरानंदानी ने कहा कि यह तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री है।

नरेडको ने हमेशा से ही नए इनीशिएटिव लेते हुए इंडस्ट्री के संपूर्ण ईकोसिस्टम को लाभ पहुंचाया है। आज नरेडको देशभर में अपनी सशक्त टीम के साथ नए भारत के निर्माण में योगदान दे रहा है। हम रियल एस्टेट सेक्टर को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।