2 सितंबर को जवाहर टेकरी में किया जाएगा श्री गणेश प्रतिमाओं का विजर्सन

Mohit
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए निगम के समस्त वार्डो क्षेत्र एवं शहर के अन्य प्रमुख स्थानो सहित 90 से अधिक बडे-छोटे अस्थायी पर्यावरण हितेषी कुंण्ड बनाये गये है, निगम द्वारा 1 सितंबर सुबह से पर्यावरण हितेषी कुण्ड मे अपने हाथो से मिटटी से निर्मित श्री गणेश प्रतिमाओ का विजर्सन कर सकते है। साथ ही शेष रही प्रतिमाऐं निगम द्वारा चिंहांकित स्थान पर एकत्रित की जावेगी, जहां से उन्हे सुरक्षित जवाहर टेकरी पर वर्षाऋतु से भरे जल में दिनांक 02 सितम्बर को निगम द्वारा विधि-विधान से पुजन कर विसर्जन किया जावेगा।

आयुक्त पाल द्वारा अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव व समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया है कि निगम द्वारा जिन चिंहांकित स्थानो पर विसर्जन हेतु गणेश की प्रतिमा पुरी श्रद्धा व आदर के साथ एकत्रित की जावेगी, साथ एकत्रित श्रीगणेश प्रतिमाओ का विधि विधान से पूजा के उपरांत श्रद्धा के साथ विसर्जन किया जावेगा।

इसके साथ ही सभी तालाबों पर श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन हेतु एकत्रिकरण हेतु व्यवस्था की जाएगी, जिससे कि तालाबों में श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन नही किया जा सके, निगम द्वारा शहर के 85 वार्डो में चिंहाकित स्थान पर रखे अस्थाई पर्यावरण हितेषी कुण्ड में ही मिटटी से निर्मित श्री गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन सुनिश्चित करने के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो कि विसर्जन के दौरान दिये गये निर्देशो एवं कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन भी करेगे।

विदित हो कि पहले केवल जोनल कार्यालय व तालाबों पर ही विसर्जन हेतु श्री गणेश प्रतिमाए ली जाती थी, आयुक्त पाल के निर्देश पर पहली बार हर वार्ड में विसर्जन हेतु श्री गणेश प्रतिमा लेने की व्यवस्था की गई है इसके अतिरिक्त सभी तालाबों पर भी श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु ली जावेगी।

निगम द्वारा 90 से अधिक स्थानो पर अथायी पर्यावरण हितेषी कुंड बनाये गये

इस बार लगभग निगम द्वारा 90 से अधिक स्थानों पर विसर्जन हेतु 1 सितंबर सुबह से श्री गणेश प्रतिमाएं ली जाने की व्यवस्था की गई है। जिसमें वार्ड क्षेत्रांतर्गत किला मैदान झोन कार्यालय, बडा गणपति पुलिस चैकी के पास, मल्हारगंज थाना बगीचे के पास, खडे गणेश वृंदावन कालोनी पार्षद कार्यालय के सामने, छोटा बांगडदा तालाब पशु चिकित्सालय के पास, हुकुमंचद कालोनी, परमानंद हाॅस्पिटल के पास, जवाहर नगर कर्बला पुल के पास, सिलावटपुरा मेनरोड चैराहा, मालगंज चैराहा हनुमान मंदिर के पास, आदर्श इंदिरा नगर शिव मंदिर, विश्रांति चैराहा, नगर निगम गेट के पास, सदरबाजार मेनरोड पानी की टंकी, मरीमाता चैराहा, भागीरथुपरा पानी की टंकी, वृंदावन चैराहा, महाराणा प्रताप झोनल कार्यालय, कुशवाह नगर मुंशी जी की प्रतिमा, चंद्रगुप्त मौर्य चैराहा, सुखलिया झोनल कार्यालय परिसर, भमोरी प्लाजा के पास, शालीमार बंगलो चैराहा, सुभाष नगर, पाटीनपुरा, मजदूर चैक बजरंग नगर, स्कीम नंबर 54 पानी की टंकी, मेदांता हाॅस्पिटल के सामने रसोमा चैराहा, टेम्पो स्टेण्ड पानी की टंकी स्कीम नंबर 78, निरंजनपुर खालसा चैक, बर्फानीधाम पानी की टंकी, लसुडिया पुलिस चैकी के सामने, समर पार्क चैराहा, सांई मंदिर चिकित्सक नगर, एमआइजी थाने के सामने, एलआयजी चैराहा, मालवा मिल चैराहा, एमआर 9 चैराहा, काली मंदिर खजराना रोड, खजराना चैराहा, साकेत क्लब साकेत नगर, महक वाटिका एमआर 9, गीता भवन मंदिर के सामने, तिलक नगर स्कल सब्जी मंडी के पास, पिंक सिटी सर्विस रोड, हाट बाजार ढक्कनवाला कुंआ, खातीपुरा पुलिस चैकी, हरसिद्धी मंदिर के सामने, सोनकर धर्मशाला के सामने, गाडी अडडा चैराहा छांवनी चैराहा, सिंधी कालोनी चैराहा, लाडकाना नगर, पिपल्यापाला रिजनल पार्क, बिलावली तालाब, राजेन्द्र नगर थाने के पास, राम मंदिर राजेन्द्र नगर, अन्नपूर्णा तालाब, सिलिकाॅन सिटी गेट, हवाबंगला झोनल कार्यालय, फुटीकोठी विकास टेडर्स के पास, सिरपुर ग्वाला कालोनी, चंदन नगर चैराहा, महूनाका चैराहा, दशहरा मैदान पानी की टंकी, माणिकबाग चैराहा, रणजीत हनुमान मंदिर के पास, सिरपुर कालोनी बडा तालाब चढाव के पास, एरोड्रम थाना, कालानी नगर पानी की टंकी, बिजासन मंदिर तालाब, झोन 17 झोनल कार्यालय, खेडापति हनुमान मंदिर, पटेल मार्केट गौरी नगर मुख्य मार्ग, परदेशीपुरा चैराहा, मुसाखेडी चैराहा सांई मंदिर के पास, झोन 18 झोनल कार्यालय, अग्रसेन चैराहा नवलखा काॅम्पलेक्स के पास, नवलखा चैराहा संवाद नगर, होल्कर प्रतिमा बंगाली चैराहा, पिपल्याहाना तालाब के पास, तेजाजी चैक पालदा, बिचैली हप्सी गैस गोडाउन के पास बायपास चैराहो के साथ ही शहर के अन्य स्थानो सहित कुल 90 से अधिक स्थानो पर अस्थाई पर्यावरण हितेषी कुण्ड पर श्री गणेश प्रतिमा का विजर्सन हेतु एकत्रिकरण किया जावेगा।
आयुक्त पाल ने यह भी निर्देश दिए कि श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु चिंहाकित स्थानो पर एकत्रिकरण एवं दिनांक 2 सितम्बर को जवाहर टेकरी पर वर्षाऋतु से भरे जल में विधि-विधान से पुजन कर विजर्सन के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया जाना भी सुनिश्चित किया जावे।