पधारो म्हारे देश: शेरेटन ग्रैंड पैलेस में अप्रैल के हर रविवार को राजस्थानी थीम पर आधारित स्पेशल ब्रंच

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर, 13 अप्रैल 2024। मालवा और राजस्थान का स्वाद दुनिया भर में प्रसिद्ध है, ऐसे में रविवार की सुबह कहीं ‘ब्रंच’ में राजस्थानी पकवान से सजी थाली मिल जाए तो पूरा हफ्ता शानदार गुजर सकता है। अपने जबरदस्त स्वाद और बेहतरीन आतिथ्य के लिए पूरे मध्यभारत में प्रसिद्ध इंदौर का शेरेटन ग्रैंड पैलेस अपने मेहमानों के लिए एक ख़ास सौगात लाया है। शेरेटन ग्रैंड पैलेस के रेस्टोरेंट एस कैफ़े (S Cafe) में अप्रैल महीने के हर रविवार विशेष ब्रंच का आयोजन किया जा रहा है जहाँ सुबह साढ़े 12 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजन परोसे जा रहे हैं।

शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर की डायरेक्टर सेल्स श्रीमती सीमा ताज ने बताया, “शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर और इंदौरियों के स्वाद को जानता है इसलिए हमेशा ही कुछ अलग करने की कोशिश करता है। इस बार हमनें अपने मेहमानों के लिए स्पेशल राजस्थानी ब्रंच का आयोजन किया है। शेरेटन एक शुद्ध शाकाहारी वेन्यू के रूप में जाना जाता है हमने इस ब्रंच को मेहमानों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। मेनू में हमारे शेफ द्वारा थाली में राजस्थान के कुछ सबसे लोकप्रिय व्यंजन शामिल किए गए हैं जिनमें दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी, बेसन का चीला, मोतीचूर का लड्डू, केर सांगरी जैसे पकवान शामिल है। हम ‘पधारो म्हारे देश’ ब्रंच पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह ब्रंच हमारे मेहमानों को राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और व्यंजनों का स्वाद से रूबरू कराएगा। हम मेहमानों को एक यादगार अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”