विश्वास सारंग ने दिग्विजय और कमलनाथ पर कसा तंज, कई मुद्दों पर की चर्चा

Pinal Patidar
Published on:

कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर नेताओं के बयान चर्चा में रहते हैं, इस बीच ही मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है, जिसमें मंत्री विश्वास सारंग ने कई मुद्दों को लेकर बात कही है।

लघु उद्योग भारती की जमीन आवंटन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र पर बोले, कांग्रेस का काम सिर्फ अनर्गल बातें करना है। लघु उद्योग भारती का प्रकल्प कार्यालय बनाना नहीं है बल्कि स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से युवाओं को रोजगार देना है। कांग्रेस को हर मुद्दे पर टांग अड़ाने की आदत हो गई है।

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर कसा तंज
दिग्विजय सिंह वो मुख्यमंत्री है जिन्होंने 10 साल तक मध्यप्रदेश में सरकार चलाई परंतु एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया। बल्कि उन्होंने दैनिक वेतन भोगियों का रोजगार छीनने का पाप किया है। कमलनाथ ने 15 महीने सरकार चलाई परंतु एक भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। कमलनाथ कांग्रेस के दलालों को रोजगार देने में जरूर कीर्तिमान बनाया है।

हमीदिया हॉस्पिटल के कोरोना मुक्त होने पर बोले
यह एक सुखद बात है कि अब हमीदिया में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है परंतु थर्ड वेव की तैयारी हम सुचारू रूप से कर रहे हैं। संस्थागत इंस्टीट्यूशनल प्लानिंग कर उसकी प्लानिंग रिपोर्ट बना रहे हैं। और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इंस्टिट्यूशन में हम उसकी स्वयं की पूरी तैयारी करें। बिस्तरों की बढ़ोतरी, आईसीयू बिस्तरों की बढ़ोतरी,ऑक्सीजन का जनरेशन, ऑक्सीजन का स्टोरेज हेल्थ वर्कर की उपलब्धता और दवाइयों की उपलब्धता पर हम काम कर रहे हैं।

कांग्रेस के भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ने को लेकर दिए बयान पर बोले
मैं उनको चुनौती देता हूं कि कांग्रेस के समय की सरकार और हमारी सरकार में तुलना कर के देखें। हमारी सरकार ने जीडीपी भी बढ़ाया है और अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया है। कांग्रेस सिर्फ दिग्भ्रमित करने और राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए अनर्गल बातें कर रही है।