विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल बद्रीनाथ जिला महाविद्यालय के विद्यार्थियों का नशा मुक्ति जनजागरण व्यख्यान एवम एवं गोष्टी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पिछले कई दिनों से नशा मुक्ति जन जागरण अभियान चला रहा है उसी क्रम में रविवार 18 जून 2023 शाम 5:00 बजे कनकेश्वरी माता मंदिर सफेद मंदिर परदेशीपुरा पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशे की लत एवम आदत से बचाने के लिए नशा मुक्ति जन जागरण गोष्ठी रखी गई है.
प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि विद्यार्थियों को नशा ना करने, नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा एवं नशा ना करने एवं नशे के मादक पदार्थों का सदैव विरोध करने की शपथ दिलाई जाएगी गोष्टी में विद्यार्थियों के साथ में स्कूल कालेजों से जुड़े प्रोफ़ेसर, शिक्षक ,लेखक, काउंसलर एवं समाज प्रमुख रहने वाले हैं.