सांई राम-सांई श्याम के उद्घोष से गूंज उठा विष्णुपुरी क्षेत्र, कॉलेज स्टूडेंट्स ने भी किया पूजन

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर 6 अप्रैल। श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा चारों दिशाओं में निकाली जा रही सांई प्रभातफेरी शनिवार को भवरकुआ स्थित एनेक्स विष्णुपुरी से निकाली गई। अलसुबह विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में भाटिया परिवार ने आरती कर पालकी का शुभारंभ किया। सांई बाबा की पालकी को विष्णुपुरी सहित अन्य कालोनियों व मोहल्लों में नगर भ्रमण करवाया गया जहां कॉलेज स्टूडेंट्स ने भी पालकी का पूजन कर बाबा से आशीर्वाद मांगा। विष्णुपुरी से निकली बाबा की प्रभातफेरी में भक्तों ने सांई राम-सांई श्याम के उद्घोष से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।

सांई प्रभातफेरी आयोजक पिंकी भाटिया एवं अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि प्रभातफेरी में विधानसभा राऊ विधायक मधु वर्मा भी उपस्थित हुए जिन्होंने बाबा का पूजन कर आरती भी की। भवरकुआ क्षेत्र से निकली पालकी यात्रा में सभी रहवासियों को 17 अप्रैल रामनवमी पर्व पर निकलने वाली बाबा की भव्य पालकी यात्रा का न्यौता दिया गया। शनिवार को विनीता पाठक, पार्षद राधु जायसवाल, करण भाटिया, लव वर्मा, पप्पी शर्मा, वासुदेव चावला, भुरू यादव, महेश शाह, राजू अगवाने, दीपक अगवाने सहित बड़ी संख्या सांई भक्त मौजूद थे।

समिति अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि रविवार 7 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे बाबा की प्रभातफेरी बाणगंगा रोड़ स्थित मुखर्जी नगर से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक राधु जायसवाल ने बताया कि प्रभातफेरी में बाबा के संदेशों व वचनों को जन-जन तक पहुंचाएंगे साथ ही रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा का निमंत्रण भी दिया जाएगा।