विशाखापट्टनम: हिंदुस्तान शिपयार्ड में गिरी क्रेन, 10 मजदूरों की मौत

Share on:

विशाखापट्नम. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम से बड़े अहदसे की खबर आ रही है। हिंदुस्तान शिपयार्ड में करें गिरने से 10 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया गया कि लोडिंग वर्क का इंस्पेक्शन करते समय क्रेन गिर गई, जिसमें 10 मज्फूरों की मौत हुई है और कुछ घायल बताए जा रहे है। चश्मदीदों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है। डीसीपी सुरेश बाबू ने बताया कि घटना में 10 की मौत हो गई है और 1 घायल है। कहा जा रहा है कि नई क्रेन लगाने के बाद टेस्ट किया जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

https://twitter.com/ANI/status/1289480374108610560