मेट्रो ट्रेन के संबंध में वर्चुअल बैठक हुई संपन्न, आयुक्त पाल ने दिए अगले सप्ताह से कार्य शुरू करने के निर्देश

Share on:

इन्दौर, दिनांक 02 सितम्बर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थिति मे अपोलो प्रिमियम (मेट्रो आफिस) में भोपाल से विडियो कान्फेसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) के डायरेक्टर जितेन्द्र दुबे के साथ मेट्रो टेªन विकास कार्यो के संबंध में बैठक ली गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य, मेट्रो के शोभित टंडन, जनरल कंसलटेंट, कांटेªक्टर, एजेंसी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बैठक में मेट्रो के विकास कार्यो के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाकर, समस्त एजेंसियों द्वारा मेट्रो के कार्यो में किये गये कार्यो की समीक्षा की गई। साथ ही मेट्रो के कार्यो के सुचारू रूप से करने के लिये सुझाव भी लिये गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह से कांटेªक्टर को मेट्रो के प्लान अनुसार निर्धारित स्थान से कार्य प्रारम्भ करने होगा, जिसमें जनरल कांट्रैक्टर कार्य में पुरा सहयोग करेगे। आयुक्त पाल द्वारा बैठक में उपस्थित कांट्रैक्टर को अगले सप्ताह सोमवार से कार्य पुनः प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए !