कृषि क्षेत्र की आधारशिला को मजबूत करेगा वर्चुअल क्लासरूम : तोमर

Akanksha
Published on:

कृषि क्षेत्र में देश की आर्थिक और सामाजिक भुमिकाओ के क्रियान्वयन पर आज केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने डिस्कवरी सेंटर एवं वर्चुअल क्लासरूम का उद्घाटन किया है, यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित किया गया था.

भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसन्धान संस्थान के वर्चुअल क्लासरूम का उद्घाटन किया गया, तोमर ने कहा देश पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में कृषि शोध एवं कृषि शिक्षा के द्वारा किसानो को जीवां स्तर में बदलाब आया है जिसका लाभ कृषि व्यवस्था को मिला है.

उन्होंने कहा की वर्चुआल क्लासरूम देश के 18 कृषि विश्वविधालयो में है, ये सभी कृषि मेघ सोफ्टवेयर से जुड़े है जिससे समस्त 75 विश्वविधालयो के छात्रों को एक साथ वर्चुअल क्लासरूम से जोड़ा जा सकेगा.

तोमर ने कहा की वर्चुअल क्लासरूम से छात्रों को कई तरह के लाभ मिलेंगे, जिसमे क्विज, वर्चुअल लर्निग वचअुय क्लासरूम सुविधा -शिक्षा वेब चैनल के साथ देश के कई संस्थानों के तालमेल के लक्षित प्रयासों को बढ़ाव देगी.