इंदौर : राष्ट्रीय गोधन महासंघ द्वारा राष्ट्रीय गोवंश पर आधारित अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य एवं रोज़गार पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में वीरेन्द्र कुमार जैन इंदौर को सुदर्शन सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान गोमाता की भव्य मूर्ति एवं सम्मान पत्र देकर केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परशोत्तम रूपाला ने किया।
देश विदेश में पंचगव्य चिकित्सा को स्थापित कर 14 लाख मरीज़ों का उपचार कर विश्व रिकॉर्ड बनाने एवं देश की गौशालाओं के स्वावलंबन के चलाये जा रहे अभियान के लिए किया गया। वीरेन्द्र कुमार जैन द्वारा पशुपालन एवं डेयरी मंत्री को देश की 19 हज़ार गौशालाऔं के लिए पंचगव्य थैरेपी की दवाइयाँ और पारंपरिक प्राकृतिक खेती के लिए पंचगव्य आधारित आदान की ट्रेनिंग हेतु प्रपोज़ल भी दीया गया।
इस हेतु बेरोज़गारों को ट्रेनिंग देकर रोज़गार देने, आएमपी डॉक्टर्स को पंचगव्य थैरेपी की ऑनलाइन ट्रेनिंग एवं आयुर्वेद डॉक्टर एवं बीएएमएस स्टूडेंट्स को भी आनलाइन ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव भी दीया गया। इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंदजी, विश्व हिंदु परिषद के कार्याध्यक्ष अलोककुमार,संकल्प के फाउंडर संतोष तनेजा, उत्तराखंड पं राजेंद्र अंथवाल एवं हरियाणा के राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग एवं राष्ट्रीय गौधन महासंघ के संयोजक विजय ख़ुराणा सहित पूरे देश से आये प्रतिनिधि उपस्थित थे।