विराट की बल्लेबाजी देख झूम उठीं अनुष्का शर्मा, फ्लाइंग किस करते हुए तस्वीरें वायरल

Ayushi
Published on:

यूएई में चल रहा इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अभी तक जारी है। ये दर्शकों का मनोरंजन भरपूर तरह से कर रहा है। वहीं कल यानी बीते शनिवार यूएई में हुए 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रही। ऐसे में अनुष्का ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे रोमांचक मैच का लुफ्त उठाया।

वहीं अनुष्का इस दौरान तालिया बजाते नजर आई। उन्होंने ने डार्क ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। साथ ही उनका बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा था। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वह प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार जुड़ी हुई नजर आ रही है। वहीं अब बात करें मैच कि तो कल यानी बीते शनिवार को विराट की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छे खासे रनों से मात दी है।

जब विराट ने अपनी पारी खेली तो उन्होंने चार चौके और चार छक्के भी जमाए। इसे देख कर अनुष्का बेहद खुश हो गई। वह ख़ुशी से झूम उठी साथ ही अनुष्का ने विराट को फ्लाइंग किस देकर उनका हौंसला बढ़ाया। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर अनुष्का की फ्लाइंग किस करते हुए कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। जिनमे वो बेहद खुश नजर आ रही है। वहीं अनुष्का के इस रिएक्शन पर विराट भी मुस्कुराते दिखाई दिए है। अब सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों पर विराट के फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।