विरूष्का की शादी को पूरे हुए 3 साल, रोमांटिक पोस्ट शेयर कर विराट ने कही ये बात

Ayushi
Published on:

सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला कपल विरूष्का की शादी को आज तीन साल पूरे हो चुके हैं। आज ये अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट कर रहे हैं। दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी आज ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि आज उनकी एनीवर्सरी है। वह इस समय अपनी वाइफ के साथ पूरा समय बिता रहे हैं। जैसा कि आप सभी को पता है अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं। वहीं विराट भी उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं।

दरअसल, विराट पहले ही बता चुके हैं कि उनके घर जनवरी में नन्हा मेहमान आने वाला है। तो सभी फैंस उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब वह लम्हा आए। बता दे, अनुष्का और विराट पहली बार 2013 में मिले थे। वह दोनों एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे। जिसके बाद इस कपल ने 2017 में शादी कर ली इनकी शादी सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं। पूरे सोशल मीडिया पर इनकी शादी के मीम्स वायरल हुए थे। हालांकि अभी भी आए दिन वायरल होते रहते हैं।

ये कपल कभी अपनी फोटो को लेकर तो कभी अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने ही रहते हैं। बता दे, इस कपल ने इटली में शादी की थी। इन्होने शादी में करीबी दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था। वहीं अब 3 साल बाद अनुष्का अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। वहीँ अपनी शादी की सालगिरह पर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। साथ ही एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि तीन साल और जिंदगी भर के लिए एकसाथ। जानकारी के मुताबिक,विराट इन दिनों भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली भारत लौट आएंगे और पैटरनिटी लीव पर रहेंगे।