Virat Kohli की भाभी खूबसूरती में स्वर्ग की अप्सराओं को भी देती है टक्कर, हुस्न के जलवों से सबको बना देती है दीवाना, तस्वीरें देख नहीं हटेगी नजर

Simran Vaidya
Published on:

धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी तो देशभर में हिट है। उनकी कोई खबर आते ही फैंस दीवाने हो जाते हैं। वहीं, आपको बता दें इनका प्यार बहुत लंबे सफर का है। दरअसल, इन दोनों ने काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की है। इनके साथ-साथ इनकी फैमिली में एक और खूबसूरत जोड़ी है, जो लाइमलाइट से थोड़ा दूर लेकिन साथ में बेहद प्यारी लगती है। हम बात कर रहे हैं विराट कोहली के भाई और भाभी की।

बेहद खूबसूरत है विराट कोहली की भाभी

वहीं विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली और उनकी पत्नी चेतना कोहली भी सुंदरता के मामले में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। जी हां, विराट कोहली की भाभी बेहद खूबसूरत हैं। विराट कोहली की भाभी की खूबसूरती के सामने अनुष्का शर्मा भी फीकी पड़ जाती हैं। विराट का बल्ला दुनियाभर में अपना बोला बाला बनाया हुआ है तो वहीं, अनुष्का के ग्लैम का हर कोई दीवाना है। वैसे हैंडसम क्रिकेटर विराट के परिवार में एक और शख्स है जो स्वर्ग की अप्सराओं की खूबसूरती को भी कड़ी टक्कर देती है। हम बात कर रहे विराट कोहली के भाई विकास कोहली की वाइफ चेतना कोहली की। लोगों के सामने विराट की भाभी के आते ही सभी अनुष्का की खूबसूरती को कम आंक रहे हैं।

 

अब दोनों शर्मा लेडीज को कंपेयर किया जा रहा है। आज हम आपको बताएंगे चेतना कोहली के अमेजिंग, ग्लैमरस पिक्चर्स जिनको देख आप भी यह बात मान जाएंगे। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चेतना ने खुद कुछ डेलिकेट्स तस्वीरें शेयर की है। लाइमलाईट से दूर रहकर भी चेतना बीच बीच में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट देती रहती है। हर एक अदा में उनकी सादगी सबको मोह रही हैं। इसीलिए सभी चेतना कोहली को अनुष्का शर्मा से तुलना करते नजर आ रहे हैं।

बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है भाभी चेतना कोहली

दरअसल अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने अपनी भाभी के साथ एक फोटो में नजर आए थे। इस तस्वीर को बेहद प्यार मिला था। वहीं फैंस ने अनुष्का शर्मा और विराट की भाभी की तुलना करते हुए लिखा कि अनुष्का शर्मा से अधिक विराट की भाभी अत्यधिक सुंदर हैं। साथ ही आपको बता दें, विराट कोहली की भाभी यानी चेतना कोहली को पहली बार RCB के टूर्नामेंट के बीच स्टेडियम में स्पॉट किया गया था। इसके साथ ही कई बार अनुष्का के साथ उन्हें शॉपिंग करते हुए कैद किया गया है।

बेहद ख़ास है चेतना और विराट के बीच की बॉन्डिंग

 

साथ ही साथ चेतना कोहली और विराट कोहली के मध्य एक अत्यधिक ख़ास रिश्ता है, क्रिकेटर अपनी भाभी को माता का दर्जा देते हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग बेहद स्पेशल है। चेतना कोहली एक पैशननेट होममेकर है जिसकी वजह से वह सुर्ख़ियों से बहुत ज्यादा दूर रहती है। चेतना कोहली सोशल मीडिया पर बहुत कम सक्रिय रहती हैं और उनकी अधिकांश तस्वीरें पति विकास के साथ ही हैं।