टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि कोहली के बचपन के कोच सुरेश बत्रा का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। इसकी जानकारी वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि धारीदार टी-शर्ट पहने सुरेश बत्रा, जिन्होंने विराट कोहली को बचपन में कोच किया, गुरुवार को उनका निधन हो गया।
वह गुरुवार को सुबह की पूजा करने के बाद अचानक ही गिर पड़े, जिसके बाद वो उठ नहीं सके। इसके अलावा कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि सुरेश बत्रा के जाने से उन्होंने अपना छोटा भाई खो दिया। वह 1985 से उन्हें जानते थे। आपको बता दे, कोहली करियर के शुरुआती दिनों में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में कोच राजकुमार शर्मा से ट्रेनिंग लिया करते थे।
ऐसे में सुरेश बत्रा इसी अकादमी में सहायक कोच थे। वहीं कोहली की प्रतिभा को निखारने में राजकुमार शर्मा और सुरेश बत्रा का अहम योगदान रहा है। दिल्ली से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है।