विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन अब तक मिश्रित रहा है। हालांकि पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद, कोहली बाकी चार टेस्ट मैचों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। उनके फेल होने के बावजूद, पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर कोहली एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलने आएं।
क्या विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट छोड़ेंगे?
रवि शास्त्री का यह कहना है कि विराट कोहली फिलहाल टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के मूड में नहीं हैं। शास्त्री के मुताबिक, विराट का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है, और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में असफल होने के बावजूद हार नहीं मानी है। शास्त्री ने कहा कि उन्हें यकीन है कि विराट कोहली भविष्य में फिर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट खेलने आएंगे।
शास्त्री ने विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है, ताकि वह अपनी फॉर्म और लय हासिल कर सकें। विराट ने पिछले 13 सालों से रणजी ट्रॉफी का कोई मैच नहीं खेला है और उनका आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 2012 में दिल्ली के लिए था। शास्त्री का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में खेलना विराट की बल्लेबाजी को फिर से उभार सकता है।
क्या विराट कोहली 40 साल तक खेलेंगे?
वर्तमान में विराट कोहली 36 साल के हैं और अगले दो सालों तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज नहीं है। हालांकि, अगर 3-4 साल बाद यह सीरीज आयोजित होती है, तो क्या विराट उस समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे? यह सवाल अभी खुला है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट का खराब प्रदर्शन
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पांच टेस्ट मैचों में केवल 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। पर्थ टेस्ट में नाबाद शतक के बाद, अगले चार टेस्ट मैचों में केवल 90 रन ही बनाए। उनका आउट होने का तरीका भी एक ही था—ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलना, जिस पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए थे।