बेटी वामिका संग लंदन के रेस्टोरेंट में नजर आए Virat Kohli, क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

Suruchi
Published on:

इंडिया टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज या किंग कोहली और बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दर्शकों की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं। आए दिन दोनों की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इस कपल गोल्स को वाइब देने वाले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का हाल ही में एक बेटा ‘अकाय’ हुआ है, जिसकी तस्वीर देखने के लिए फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच लंदन से विराट कोहली की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें

सोशल मीडिया पर जब भी विराट कोहली की बेटी की तस्वीर वायरल होती है, तो उन फोटोज में अक्सर बेटी वामिका का ख्याल रखते और उसे लाड़-प्यार करते दिखाई देते है। इसके लिए कई बार सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी तारीफ भी की है। ऐसे में अब लंदन से जो फोटो सामने आ रही है, जिसमें विराट कोहली और उनकी बेटी और वामिका कुछ खाते हुए दिखाई दे आ रहे हैं, लेकिन फोटो कुछ इस तरीके से ली गई है जिसमें दोनों के चेहरे की जगह पीठ नजर आ रही है। लेकिन ये बात साफ है कि ये विराट और वामिका ही हैं।

सामने आई विराट की तस्वीर

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में लंदन में बेटे अकाय को जन्म दिया है। अनुष्का शर्मा 15 फरवरी को दोबारा मां बनीं है। इस बीच अकाय के जन्म के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंदन में ही रह रहे हैं और वह कुछ समय तक वहीं रहने रह सकते है। इस बीच वहां के रेस्टोरेंट से विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली के साथ एक फोटो सामने आई है, जिसे देखकर फैंस काफी नाराज हो रहे है।