विराट ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, सनराइजर्स हैदराबाद के उड़ाए छक्के

Share on:

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 65वा मैच आज खेला गया जो की सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में विराट कोहली ने इस सीजन का पहला और अपने आईपीएल करियर का छठवा शतक लगाया। आपको बता दें सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की जिसमे हेनिरक क्लासेन ने 187 का लक्ष्य रखा लेकिन विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने अलग ही जबरदस्त तरीके से अपनी पारी की शुरुआत की।

विराट कोहली

दोनों शुरूआती बल्लेबाज़ों ने पहले ही ओवर में बड़े शॉट्स मारकर दर्शको की धड़कने बड़ा दी। जिस तरह से दोनों ने पारी की शुरुआत की तभी उनके इरादे नजर आ गये। विराट कोहली ने शुरूआती दो गेंदों पर चौका जड़ा तो वही फाफ डुप्लेसी भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी एक के बाद एक चौके छक्के जड़े।

आपको बता दें , दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ 18वे ओवर तक पिच पर डटे रहे। इस शतक के साथ ही कोहली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया और इसी के साथ कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कर लीं। कोहली का ये शतक दर्शकों के दिल दिमाग में बैठ गया और हमेशा के लिए यादगार बन गया। हालांकि शतक पूरा करते ही कोहली अगली गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने 63 गेंद अपर 100 रन बनाये।