Virat Kohli ने मायानगरी में खरीदा एक और आशियाना, कीमत उड़ा देगी आपके होश

Share on:

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड फेमस बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। बता दें कि उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में काफी अच्छी पारियां खेली है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका बल्ला अच्छा चलता हुआ दिखाई दे रहा है।

स्पीड बोट से कोहली के विला से मुंबई की दूरी भी करीब 15 मिनट है. Avas लिविंग के कानूनी सलाहकार एडवोकेट महेश म्हात्रे के अनुसार कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में बिजी हैं. इसी वजह से उनके भाई विकास कोहली ने रजिस्ट्री जैसे अहम काम पूरे किए .(Virat kohli Instagram)

लेकिन इसकी खबर आ रही है कि उन्होंने मायानगरी मुंबई में अपना खुद का आलीशान घर खरीदा है। बताया जा रहा है कि मुंबई के अलीबाग इलाके में उन्होंने 6 करोड रुपए कीमत का एक और आशियाना खरीद लिया है, जो कि 2000 वर्गफीट में फैला हुआ है, जो नया विला मांडवा जेट्टी से 5 मिनट की दूरी पर है।

कोहली ने पिछले साल जिराड गांव में 36 हजार 59 स्क्वायर फुट में फैला फॉर्म हाउस खरीदा था, जिसकी कीमत 19.24 करोड़ रुपये थी. उस समय उन्होंने 1.15 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था. (Virat kohli Instagram)

विराट कोहली फिलहाल तो ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही टेस्ट सीरीज में काफी ज्यादा व्यस्त है, लेकिन इस बीच उनके आशियाने को खरीदने की खबर भी काफी ज्यादा चर्चाओं में चल रही है। बताया जा रहा है कि विराट कोहली ने अपने नए आशियाने के लिए ₹36000 की स्टांप ड्यूटी थी है।

Also Raed: Netflix देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्लेटफार्म ने अपने प्लान में की आधी कटौती, देखें नई लिस्ट

कोहली इस समय ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में बिजी हैं. 4 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा.  (Virat kohli Instagram)

कोहली के नए आशियाने से जुड़ी खबर आ रही है कि इसमें एक बड़ा स्विमिंग पूल है। इतना ही नहीं आज विराट कोहली कई महंगी प्रॉपर्टी के मालिक है, उन्होंने पिछले साल भी अलीबाग में 19.24 करोड़ रुपए कीमत का फार्म हाउस खरीदा था। आज विराट कोहली की लोकप्रियता बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों से कम नहीं है और उनके पास कई महंगी गाड़ियों के साथ प्रॉपर्टी भी मौजूद है।