टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जो आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री बेहद शानदार है। हर कोई इनकी केमिस्ट्री सुन गदगद हो जाता है। फिलहाल ये कपल इंग्लैंड में है और खूब मस्ती कर रहा है।
ऐसे में एक बार फिर इन दोनों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस वीडियो में विराट ने अपनी पहली मुलाकात की बात कही है। बताया जा रहा है कि वीडियो में विराट ने बताया है कि कैसे उन्होंने पहली ही मुकालात में अनुष्का का दिल जीत लिया था और दोनों एक दूसरे से इमोशनली कनेक्ट हो गए थे।
What a week it has been! ✨
Spoke to the superstar of world cricket about fatherhood, his love life, spirituality, social media, leadership and ofcourse Team INDIA ❤️
Coming soon! 🎥#ENGvIND @imVkohli @SkyCricket pic.twitter.com/U0iNQYntzD— DK (@DineshKarthik) August 2, 2021
आप भी वीडियो में सुन सकते है कि विराट ने बताया है अनुष्का से मुलाक़ात से पहले वह काफी नर्वस थे। ऐसे में अनुष्का के सामने आते ही स्थिति संभालने के लिए विराट ने एक जोक क्रैक किया जो काफी अजीब था। लेकिन इस पर अनुष्का ने जो रिएक्ट किया इससे दोनों हमेशा के लिए कनेक्ट हो गए।
जी हां, इन दोनों के मिलने के बाद आज ये पूरी दुनिया भर के फेवरेट कपल में से एक है। बता दे, अनुष्का ने विराट के जोक पर रिएक्ट करते हुए कहा कि पहली बार उनसे कोई इस तरह का जोक कर रहा हो जो वो खुद बचपन में फेस कर चुकी हैं। गौरतलब है कि, विराट-अनुष्का ने लंबे वक़्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2017 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाका एक कमर्शियल शूट के दौरान हुई थी।