विराट-अनुष्का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल, ट्रस्ट की और से मिला न्योता

Deepak Meena
Published on:

Ram Mandir Invitation : भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है। वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि कोहली और शर्मा को समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि दोनों कोहली और शर्मा भारत के सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से हैं और उन्हें समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।

वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे लेकिन मंदिर ट्रस्ट की ओर से देश के चर्चित लोगों को न्योता दिया जा रहा है जिनमें बॉलीवुड कलाकारों से लेकर बड़े क्रिकेटर और राजनेता शामिल है अब तक कई लोगों को न्योता मिल चुका है हाल ही में क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को भी न्योता दिया गया है।