विराट-अनुष्का ने ये रखा अपनी बेटी का नाम, शेयर की पहली झलक

Ayushi
Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर सोमवार के दिन किलकारी गुंजी है। अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है जिसके बाद से ही पूरा परिवार बेहद खुश है। इसकी ख़ुशी विराट कोहली ने ट्वीट कर जाहिर की थी। वहीं अभी हाल ही में उन्होंने बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाई है।

जी हां हाल ही में अनुष्का ने बेटी की पहली फोटो शेयर करते हुए फैंस को बच्ची का नाम बताया है। इसका एक पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने और विराट ने अपनी बेबी गर्ल का नाम वामिका रखा है।

https://www.instagram.com/p/CKvOEpOpEG_/?utm_source=ig_embed

बता दे, इस पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा है कि हम प्यार, आभार के साथ अपनी जिंदगी जीत आए हैं, लेकिन इस नन्हीं वामिका ने इसे एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। आंसूं, हंसी, खुशियां, चिंता…कभी-कभी ये भावनाएं कुछ ही मिनटों के अंदर महसूस हो जाती हैं। नींद उड़ी हुई है, लेकिन हमारा दिल भरा हुआ है. आपकी शुभकामनाओं, प्रार्थनाओं और अच्छी एनर्जी के लिए शुक्रिया।

वामिका नाम का अर्थ –

‘वामिका’ नाम का मतलब देवी दुर्गा से संबंधित है। ‘वामिका’ देवी दुर्गा का एक विशेषण होता है, खुद के बाईं ओर स्थित यानी भगवान शिव। वामिका का मतलव शिव है। वामिका का मतलब व्यक्ति के स्वभाव से संबंधित होता है। हालांकि, इस नाम में भी विराट-अनुष्का का नाम कहीं ना कहीं जरूर आ रहा है। विराट का ‘व’ और अनुष्का का ‘का’ उनकी बेटी के नाम में शामिल है।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने पिता बनाने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने थोड़ी प्राइवेसी भी मांगी की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है।

हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।