विराट अनुष्का ने इस तरह सेलिब्रेट किया नए साल का जश्न, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा जाने जानी वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी अपना न्यू ईयर दूसरे सेलिब्रिटी की तरह ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया है। इस दौरान वह अपने पति के संग नजर आई। उन्होंने ब्लैक एंड गोल्डन आउटफिट पहने हुए थे। बता दे, अनुष्का शर्मा की विराट संग सोशल मीडिया पर न्यू ईयर की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को विराट ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही बताया है कि उनका न्यू ईयर कैसा रहा।

आप देख सकते है ये जो तस्वीर विराट ने शेयर की है इसमें अनुष्का और वो दोनों एक दूसरे के क्लोज डाइनिंग टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें अनुष्का और विराट के साथ हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नतासा स्टैनकोविक भी नजर आ रही है। उन्होंने भी ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना रखा है। इसमें एक और शख्स नजर आ रहा है जो इन दोनों कपल का दोस्त है। वो भी अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहा है।

आपको बता दे, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते ही वायरल हो गई। अब तक इस तस्वीर पर कई सारे कमेंट्स और व्यूज आ चुके हैं। इसको शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा था कि दोस्त जिनका टेस्ट साथ में निगेटिव आता है वो साथ में पॉजिटिव टाइम बिताते हैं। मुस्कुराते चेहरे, घर पर दोस्तों के साथ सुरक्षित माहौल में वक्त बिताने से बेहतर कुछ भी नहीं है। ये साल हमारे लिए बहुत सारी उम्मीदें, मस्ती, खुशी और सेहत लाए। सुरक्षित रहिए।

इसके साथ ही उन्होंने #HappyNewYear2021 हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि अनुष्का और विराट जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। अनुष्का जल्द ही बेबी को जन्म देने वाली हैं। इस बात की जानकारी विराट ने पहले से ही दे दी थी कि अनुष्का 2021 में बेबी को जन्म देगी। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में एक फोटोशूट भी करवाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। उधर विराट कोहली को पैटर्निटी लीव मांगे जाने को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा चुका है।