Video : पार्टी बदलने पर बोले सज्जन वर्मा – विधायक और सांसद बिक सकता है कार्यकर्ता नहीं

Deepak Meena
Published on:

MP News : लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में दल बदल की राजनीति जमकर देखने को मिल रही है। विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं और अब लोकसभा चुनाव की बारी है।

लेकिन इससे पहले एक बार फिर मध्यप्रदेश कांग्रेस में भगदड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि, आए दिन कोई ना कोई बड़ा नेता कांग्रेस का हाथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर वरिष्ठ नेताओं द्वारा भी प्रतिक्रिया दी जा रही है।

इस बीच कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा का एक वीडियो काफी चर्चाओं में हैं, जिसमें वे कैबिनेट मंत्री कैशाल विजयवर्गीय को चोर कहते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, सज्जन सिंह वर्मा यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी वे कैलाश विजयवर्गीय को लेकर इस तरह की बयान बाजी कर चुके हैं।

 

दरअसल, सज्जन सिंह वर्मा का वह गुरुवार को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष वंदना पुरोहित द्वारा आयोजित जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। इस दौरान ही हुए भारतीय जनता पार्टी और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लेकर काफी कुछ कहते हुए नजर आए इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में सज्जन सिंह वर्मा कहते हुए नजर आ रहें है कि बीजेपी ने हर जहग एक नुमाइंदा फिट कर दिया है। उनसे कहा गया है कि तोड़ सरपंच हो चाहे पंच हो कांग्रेस के सदस्यों को तोड़कर लाना है। याद रखें विधायक बिक सकता है, सांसद बिक सकता है, लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना

सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा कि वे कैलाश विजयवर्गीय का बयान पढ़ रहे थे। विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ के लिए बीजेपी के सभी दरवाजे बंद है…अरे चोरों तुम्हारे दरवाजे में दीमक लग गई है…कमलनाथ क्या भाजपा में जाएंगे। इस चुनाव में सब मालूम हो जाएगा। वीडियो ऑफ़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर बीजेपी सवाल पूछ रही है कि वे किस विधायक और सांसद की बात कर रहे हैं।