सोया चाप ऐसी डिश जो काफी फेमस है। ऐसे लोग जो वीगन हैं या फिर वेजीटेरियंस उनके लिए तो बेहद खास है। लेकिन क्या आपने कभी इसे फैक्ट्री में बनते हुए देखा है। हाल में ही सोया चाप मेकिंग फैक्ट्री का वीडियो वायरल हुआ है। इसकी पूरी प्रक्रिया देखने के बाद तो शायद आप इसे खाना ही छोड़ दें। खासकर जो लोग अपनी हेल्थ को लेकर अधिक सतर्क रहते हैं वो इस वीडियो को देखकर हैरान हो जाएंगे।
Never eating soya chaap again after seeing this “how it’s made” video pic.twitter.com/uMgFpGNyd6
— Monica Jasuja (@jasuja) April 30, 2024
सोशल मीडिया एक्स पर मोनिका जासुजा नाम की एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है जो काफी टेंशन देने वाला है। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे पहले मिक्सर मशीन में सोया को पीस लिया जाता है। इससे सोया को निकाल लिया जाता है और इसे बार-बार पानी डालकर साफ किया जाता है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इसके बाद जमीन पर प्लास्टिक की शीट बिछाई जाती है जिसपर इसे पलट दिया जाता है। इस पूरे वीडियो में हाइजीन का बिलकुल ध्यान नही रखा जाता है। आप देखेंगे कि वर्कर चप्पल पहनकर ही शीट पर खड़े हैं और अपने काम में लगे हुए हैं।इससे कई बीमारियां या इंफेक्शन भी हो सकते हैं।