Viral News: Flipkart से मंगवाया लैपटॉप, डिलीवरी में मिला बड़ा सा पत्थर और कचरा

Share on:

देशभर में त्यौहार का सबसे बड़ा सीजन चल रहा है, और ऐसे में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। यह खरीददारी खासकर ऑनलाइन रूप में देखी जा रही है। ऑनलाइन खरीदारी में भी ग्राहकों की पहली पसंद इलेक्ट्रॉनिक संबंधित सामान है। जिसमें स्मार्ट वॉच, स्मार्ट फोन और लैपटॉप जैसी चीजें शामिल है।

ऐसे में फ्रॉड का एक मामला कर्नाटक के मंगलुरु से सामने आया है। जहाँ एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया था, लेकिन जब डिलीवरी मिली तो पार्सल के अंदर एक बड़ा सा पत्थर और ई-कचरा निकला। शख्स ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है।

वीडियो में चिन्मय को दिवाली सेल के दौरान फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किए गए लैपटॉप को अनबॉक्स करते हुए देखा जा सकता है। बॉक्स को खोलने पर उन्हें इसमें लैपटॉप की जगह एक बड़ा सा पत्थर और कुछ ई-कचरा मिला, जिससे वह काफी निराश हुए। वीडियो के अलावा उन्होंने फ्लिपकार्ट के मेल और पार्सल की तस्वीरें भी साझा की हैं।

चिन्मय ने 15 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन सेल से गेमिंग लैपटॉप ऑर्डर किया था, जिसकी कीमत 55,990 रुपये है। 20 अक्टूबर को जब उसे ऑर्डर डिलीवरी हुआ, तो उस लैपटॉप की जगह एक बड़ा सा पत्थर और कुछ ई-वेस्ट मिला। जिसे देखकर वह उपभोक्ता (चिन्मय) पूरी तरह से हैरान हो गया।

चिन्मय के मुताबिक, ‘ओपन बॉक्स डिलीवरी’ सिस्टम नहीं होने के कारण वह डिलीवरी बॉय के सामने पार्सल नहीं खोल सके। उन्होंने अपने पैसे वापस मिलने की उम्मीद भी खो दी थी, लेकिन फ्लिपकार्ट को जैसे ही मामले के बारे में पता चला तो उसने गलती स्वीकार करते हुए चिन्मय को पूरी राशि वापस कर दी। इस बात पर खुश होकर चिन्मय ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि फ्लिपकार्ट ने रिफंड भेजकर उनकी मदद कर दी है।