Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा करने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा पर निकलने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रा शुरू होने से 15 दिन पहले ही VIP दर्शन पर रोक लगा दी गई है. ऐसा करने के पीछे का कारण भक्तों की बढ़ती हुई भीड़ बताया जा रहा है. क्योंकि VIP दर्शन बंद करने से आम भक्तों को दर्शन करने में आसानी हो जायेगी.
CM धामी ने भेजा पत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा चारधाम यात्रा में VIP दर्शन पर रोक लगाने के फैसले के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर भी जानकारी दे दी है. जिसके मुताबिक सभी राज्यों से आने वाले भक्तों को 10 से 25 मई तक VIP दर्शन से बचना होगा.
App से होगी वाहनों की निगरानी
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इस दौरान केदारनाथ में लगभग 20 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही वाहनों की निगरानी के लिए एक app भी बनाया गया है, जिससे वाहनों की निगरानी की जा सकेगी.
आधिकारिक वेबसाइट होगी बुकिंग
जानकारी के लिए आपको बता दे कि चारधाम यात्रा के लिए बुक होने वाली हेलीपेड सेवाओं के टिकटों की कालाबाजारी एवं ठगी जैसी घटनाओं से बचने के लिए इस बार बुकिंग केवल आधिकारिक वेबसाइट IRCTC से ही टिकटों की बुकिंग की हो सकेगी.