शेमारू टीवी के शो ‘कर्माधिकारी शनिदेव’ के मुख्य अभिनेता विनीत कुमार चौधरी ने नवरात्रि के मौके पर होने वाली कंजक पूजा को याद किया

ravigoswami
Published on:

शेमारू टीवी ने हमेशा से दर्शकों को अपने रोचक कंटेंट से जोड़े रखा है। ‘कर्माधिकारी शनिदेव’ शो ने अपनी कहानी और बेहतरीन प्रदर्शन के बीच एक शानदार उदाहरण स्थापित किया है, जहाँ उन्होंने हाल ही में अपने 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। शो में शविदेव की मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता विनीत कुमार चौधरी ने अब तक अपने किरदार से बहुत कुछ सीखा है और अब वे चैत्र नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए विनीत ने अपने होमटाउन दिल्ली में होने वाली माँ दुर्गा की पूजा और अंतिम दिन पर होने वाली कंजक पूजा को याद कर रहे हैं।

विनीत कुमार चौधरी ने दुर्गा पूजा और इससे जुड़ी अपनी यादें साझा करते हुए कहा, “मैं और मेरा परिवार हमेशा से माता का भक्त रहा है। मेरे घर नवरात्रि में पूरे विधान से माता जी की पूजा की जाती है, साथ ही कलश बिठाकर अखंड ज्योत भी जलाई जाती है। मेरी माँ और आसपास की सभी महिलाएँ मेरे घर आकर साथ मिलकर माता जी के भजन गाती हैं। पूरे नौ दिन मेरे घर में भक्तिभाव का माहौल होता है। रोजाना नौ दिन तक घर में पंडित जी आकर दुर्गा शप्तशति का पाठ करते हैं और पूजा-आरती होती है। पूरे घर में बहुत पॉजिटिव माहौल होता है और बहुत अच्छा लगता है।”

उन्होंने बचपन के दिनों को याद करते हुए कंजक पूजा को लेकर एक खास याद साझा करते हुए कहा, “मुझे आज भी याद है, नवरात्रि के नौवे दिन माँ कंजक पूजा करती थीं और कन्याओं को हलवा-पूड़ी खिलाकर उन्हें भेंट में कुछ चीजें और पैसे दिया करती थीं। मैं भी गिफ्ट के लिए जिद किया करता था और ऐसा करने पर मुझे बाहर ले जाकर कुछ न कुछ दिलाया करती थीं। मैं आज भी अपनी उस खूबसूरत जिद को नहीं भूल पाता। मेरा परिवार बहुत आध्यात्मिक है और अब मुझे ‘कर्माधिकारी शनिदेव’ शो में शनि के किरदार में देखकर बहुत खुश होते हैं।”

‘कर्माधिकारी शनिदेव’ शो की पौराणिक कहानी कर्म के देवता शनिदेव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो न्याय के देवता माने जाते हैं। वे यह सुनिश्चित करते हैं कि हर किसी को अपने अच्छे और बुरे कर्मों का परिणाम मिले और सभी के साथ पूरी निष्पक्षता से न्याय हो। लोगों के बीच यह कहानी शनिदेव से प्रति होने वाले भय और उनसे जुड़े सभी मिथकों को दूर करती है, साथ ही उनके भावनात्मक और विचारशील पक्ष पर भी प्रकाश डालती है।

आपको बता दें कि शो के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है, जो कि बहुत रोचक होने वाला है। अपने चहेते कलाकार विनीत के बारे में अधिक जानने के लिए बने रहें और देखें ‘कर्माधिकारी शनिदेव’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे सिर्फ शेमारू उमंग पर।