ग्रामीणजनों ने बाढ़ से हुए आर्थिक नुकसान को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Ayushi
Published on:

सारंगपुर तहसील के ग्राम ब्यावरा मांडू के लोगो ने ग्राम में आई बाढ़ से हुए नुकसान एवं उचित मुआवजे की मांग को लेकर एवं घर मकानों में पानी भर जाने के कारण हुए नुकसान को लेकर कलेक्टर राजगढ़ को आवेदन सौपा। आवेदन में बताया कि कि विगत 22 एवं 29 तारीख को हुई सारंगपुर क्षेत्र में अति वर्षा के कारण काली सिंध नदी से लगे हुए ग्राम ब्यावरा मांडू एवं विदेशी में किसानो एवं ग्रामीण जनों का भारी नुकसान हुआ है खेतों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। जब से विदेशी एवं कूपा के पास में स्टॉप डेम बने तब से यह समस्या लगातार बनी हुई है एवं आगे भी बनी रहेगी।

गांव में बने 10 से 15 मकान तो पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं एवं 25 से 30 मकानों में आठ से 9 फीट पानी भर जाने के कारण वह भी नष्ट होने के कगार पर है उनमें रखी खाद्य सामग्री एवं जीवन उपयोगी सामान पानी में बह जाने के कारण ग्रामीण वासियों का काफी आर्थिक नुकसान हुआ है अतः उक्त प्रभावित ग्रामों में उचित सर्वे करवाकर फसल बीमा,आर्थिक हुए नुकसान की भरपाई एवं जो मकान नष्ट हो गए हैं भविष्य में उन्हें पुनः समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े इसलिए दूसरी जगह कहीं भी यथा शीघ्र भूमि आवंटित करे।