विकास दुबे केस से SC ने लिखा सबक, गैंगस्टर को नहीं दी जमानत

Akanksha
Published on:
supreme court

नई दिल्ली: विकास दुबे का मामला सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट काफी सख्त हो गया है। दरअसल, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक गैगस्टर को जमानत देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने विकास दुबे का हवाला देते हुए जमानत देने से इनकार किया है। इस पर 13 आपराधिक मुक़दमे दर्ज है।

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े ने कहा कि तुम खतरनाक इंसान हो। हम तुम्हें जमानत पर रिहा नहीं कर सकते हैं। देखिए दूसरे केस में क्या हुआ. 64 आपराधिक मुकदमा दर्ज होने के बाद भी एक शख्स को जमानत दे दी गई और इसका खामियाजा आज उत्तर प्रदेश भुगत रहा है।

सीजेआई बोबड़े ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को रिहा करने में खतरे है, जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं। सीजेआई ने विकास दुबे को सभी मुकदमों में जमानत पर रिहा करने का जिक्र भी किया। विकास दुबे के मामले का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि विकास दुबे एनकाउंटर मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा था कि हम इस बात से हैरान हैं कि इतने मामलों में वांछित अपराधी पैरोल पर कैसे रिहा हो गया और उसने इतने बड़े अपराध को अंजाम दे दिया।