माहेश्वरी समाज महिला मंडल के कार्यक्रम में विजयवर्गीय की बहू सोनम ने सेंके पराठे

Suruchi
Published on:

इंदौर। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है, ऐसे में प्रत्याशियों ही नहीं उनके परिवार के लोगों का भी जनसंपर्क जोर-शोर से जारी है। जनसंपर्क के दौरान कई बार अलग-अलग नजारे भी देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही कुछ रविवार रात हंसदास मठ में देखने को मिला, जहा पंडित पवन तिवारी के प्रवचन का कार्यक्रम माहेश्वरी समाज महिला मंडल द्वारा रखा गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की बहू सोनम आकाश विजयवर्गीय भी पहुंची थी।

कार्यक्रम समाप्ति के बाद समाजजनों के लिए भोजन व्यवस्था भी रखी गई थी। ऐसे में कार्यक्रम से निकलते वक्त सोनम विजयवर्गीय की नजर समाजजनों के लिए पराठे बना रही महिलाओं पर पड़ी तो वह खुद भी उनके पास पहुंच गई। महिलाओं के हाल-चाल जानते हुए सोनम ने भी पराठे सेंकने में उनकी मदद की। इस दौरान कई सारे पराठे सोनम विजयवर्गीय ने सेंक दिए।

महिलाओ से बात करते हुए सोनम ने उन्हें लाडली बहना योजना के बारे जानकारी देते हुए उन्हें अगली किश्त 7 नवंबर को मिलने की बात बताई। गौरतलब है कि यह कैलाश विजयवर्गीय के ही संस्कार है जिसमें उनके परिवार के बच्चे हमेशा डाउन टू अर्थ ही नजर आते हैं। इससे पहले भी सोनम आकाश विजयवर्गीय अपनी देवरानियों आयुषी और हिना के साथ गली मोहल्ले की एक छोटी दुकान से शॉपिंग करते हुए भी नजर आ चुकी है।