भोपाल : आमतौर पर आप सभी जानते हैं कांग्रेस पार्टी में इन दिनों अंतर्कलह चल रही है जिसके खबरें लगातार सामने आ रही है. जहां एक ओर पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्दू के बीच सियासी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को डरने की सलाह दे रहे हैं.
जिसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए तंज कसा है. जी हाँ, आपको बता दे कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा है कि बिखराव के डर से जो कांग्रेस अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष तय नहीं कर पा रही हैं. टूट के डर से पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नहीं बदल पा रहे. हार के डर से जो राहुल गांधी वायनाड भाग गए वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं ‘डरो मत डरना मना है’, जनता हंसेगी नहीं तो और क्या करेगी?
बिखराव के डर से जो @INCIndia अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष तय नहीं कर पा रही।
टूट के डर से पंजाब काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नहीं बदल पा रहे।
हार के डर से जो @RahulGandhi वायनाड भाग गये वह काँग्रेस कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं डरो मत 'डरना मना है'
जनता हँसेगी नहीं तो औऱ क्या करेगी???
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 17, 2021
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेसी या राहुल गांधी को निशाने पर लिया हो इसके पहले भी राष्ट्रीय मुद्दे को लेकर कैलाश विजयवर्गीय राहुल गांधी पर कई बार हमला कर चुके हैं.