कोरोना की दूसरी लहर को लेकर बोले विजयवर्गीय- ‘चीन से लहर आई है या भेजी गई….’

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना की इस दूसरी लहर ने काफी कोहराम मचाया है, ऐसे में कई राज्य इस कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है, इन राज्यों में से एक मध्यप्रदेश भी है, जहां कोरोना की इस दूसरी लहर से कई मौते भी हुई है, और काफी संख्या में लोग इसके चपेट में आये है, लेकिन अब धीरे धीरे यह संक्रमण कंट्रोल में आ गया है, और अब संक्रमितों की संख्या में भी भारी गिरावट आने लगी है, ऐसे में आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चीन पर निशाना साधा है।

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना की इस दूसरी लहर के लिए चीन को जिम्मेदार बताया है, उनका कहना है कि – ‘यह लहर आई है या भेजी गई है, यह चर्चा का विषय है, हमें लगता है कि यह चाइना का वायरल वार है, क्योंकि सिर्फ भारत में ही दूसरी लहर को देखा गया है, भारत के आसपास के किसी भी देश में इस लहर का असर नहीं है।’ आगे उन्होंने चीन को घेरत हुए कहा है कि – “विश्व में भारत ने ही चीन को चुनौती दी है, संभव है कि उसने दूसरी लहर का वायरस भारत के लिए ही भेजा हो।”

ऑक्सीजन की किल्ल्त को लेकर कही ये बात-
जब कोरोना से लोग संक्रमित हो रहे थे उस समय ऑक्सीजन और दवाई की किल्ल्त प्रदेश में भी आई थी ऐसे में इस किल्ल्त को दूर किया गया, उसे लेकर विजयवर्गीय ने कहा है कि – “देशभर में जो दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी हुई थी, उसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी सुविधाओं के लिए दुनिया भर से ऑक्सीजन को मंगाई, देश की सभी सेनाओं को इस कार्य में जुटा दिया था। शुरुआत में ऑक्सीजन के लिए जरूर देश के नागरिक परेशान हुए थे, चाइना का वायरल वार भारत पर हुआ है, ऐसे समय में सभी राजनीतिक पार्टियों को एक हो जाना चाहिए।”